Uncategorized

*जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा ऋण वसूली की प्रक्रिया जारी*

बेमेतरा:- जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, बेमेतरा में राष्ट्रीय निगमों द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, अनुसूचति जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सफाई कामगार वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के विभिन्न योजनाओं में मार्च 2003 से 2022 तक कुल 275 हितग्राहियों को ऋण वितरण कर लाभान्वित किया गया है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा ऋण लेने वाले हितग्राहियों से सतत संपर्क कर ऋण वसूली नोटिस एवं वकील द्वारा नोटिस व आर.आर.सी. के माध्यम से वसूली करने का प्रयास किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी ने बताया कि लाभान्वित हितग्राहियों में कुछ हितग्राही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल है। जिनके द्वारा भी ऋण राशि जमा करने में रूचि नहीं लिया जा रहा है। कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि संबंधित हितग्राहियों को ऋण वसूली नोटिस भी दिए गए है। जिसे अंतिम अवसर मानकर ऋण वसूली जमा करें अन्यथा वसूली हेतु वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जिसके अंतर्गत हितग्राहीयों के पोस्टडेटेड चेक को संबंधित बैंक शाखा में प्रेषित किया जावेगा। बैंक से चेक अनादरित (बाउंस) होने पर धारा 138 के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी। इसके साथ ही ऋण जमा नहीं करने वाले हितग्राहियों की समाचार पत्रों में फोटोग्राफ्स सहित नाम प्रकाशित किया जाएगा एवं सार्वजनिक स्थानों में डिफाल्टर हितग्राहियों की सूची चस्पा की जाएगी। साथ ही आरआरसी के माध्यम से जमानतदार के कृषि भूमि बंधक संपत्ति नीलामी कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। ऋण वसूली करने हेतु शासकीय कर्मचारियों द्वारा लिया गया जमानतदारों के वेतन कटौती करने विभाग प्रमुख को अंत्यावसायी विभाग द्वारा पत्र जारी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button