छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जीई रोड के चौड़ीकरण में अनियमितता, भेदभाव और कार्य में विलंब से नाराज भाजपाईयों ने दिया धरना

दुर्ग।  जीई रोड के सड़क चौड़ीकरण में अनियमितता, भेदभाव और कार्य में विलंब से नाराज भाजपा कार्यकत्ताओं ने बुधवार को नया बस स्टैण्ड स्थित हनुमान मंदिर के पास धरना देकर आक्रोश जताया। भाजपाईयों ने धरना में स्पष्ट कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग अपने कार्य व्यवस्था में सुधार लाकर कार्य को जल्द पूर्ण करवाए नहीं तो कार्यकर्ता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। धरना उपरांत भाजपा नेताओं ने पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन अभियंता अशोक श्रीवास को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगो से अवगत कराया।

मांगो पर कार्यपालन अभियंता श्रीवास द्वारा भाजपाईयों को आश्वस्त करवाया गया है कि नया बस स्टैण्ड का हनुमान मंदिर नहीं तोड़ा जाएगा। वहीं लोगों को धूल के गुब्बार से राहत दिलाने नवरात्रि के पूर्व सड़को का डामरीकरण कार्य पूर्ण कर लेन की बात कही गई है।

इसके पहले धरना को संबोधित करते हुए जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर ने कहा कि नेहरू नगर चौक से पुलगांव चौक लगभग तक 67 करोड़ की लागत से सड़क चौडीकरण कार्य चल रहा हैं । जिसकी कार्य अवधि जनवरी 2022 थी, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है बल्कि सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती की जा रही है। इस मार्ग के डामरीकरण में पुरानी जर्जर सड़क को उखाड़ कर डामरीकरण नहीं किया जा रहाहै। सड़क की गुणवक्ता का स्तर खराब हो रहा है। वायशेप ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर कचहरी तक पुरे मार्ग में धूल के गुबार उड़ रहे है। जिससे आम जन बेहद परेशान है। इसी प्रकार सड़क की चौडाई मे भी मापदंड का पालन नही किया गया है।

धरना प्रदर्शन में  प्रदेश भाजपा मंत्री उषा टावरी,श्रीमती चंद्रिका चन्द्राकर , जागेश्वर साहू, सवाल राम डहरे, जिला महामंत्री नटवर ताम्रकार , ललित चंद्राकर, उपाध्यक्ष संतोष सोनी ,कांतिलाल जैन, कल्पना जोशी , जिला मंत्री मनोज मिश्रा , दिनेश देवांगन , नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा , नरेश तेजवान , गजेंद्र यादव , मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर ,लूकेश बघेल, दीपक चोपड़ा , महामंत्री राहुल पंडित , संदीप जैन, पोषण साहू, लोकमानी चन्द्राकर ,राकेश यादव, बंटी चौहान, राजा महोबिया , नीरज पांडेय , युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नितेश साहू, महामंत्री तेखन सिंह ,गौरव शर्मा महिला मोर्चा अध्यक्ष उपासना चन्द्राकर , अहिल्या यादव, गीता वर्मा, मौसमी ताम्रकार, पार्षदगण चमेली साहू, शशि साहू, कुमारी साहू, मनीष साहू, युवामोर्चा उपाध्यक्ष राहुल दीवान, चंद्रकांत साहू, विनय महोबिया , गोवर्धन जायसवाल के अलावा बडी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button