Uncategorized
*गीतेश ने बढ़ाया ताम्रकार परिवार सहित बेरला नगर का मान*
*बेमेतरा बेरला*:- बेमेतरा जिला के बेरला ब्लॉक के निवासी गीतेश ताम्रकार नेे अपनेे परिवार सहित बेरला नगर मान बढ़ाया। गीतेश का चयन मिस्टर छत्तीसगढ़ के लिये किया गया हैैा।बेरला निवासी राजकुमार ताम्रकार के सुपुत्र है इस प्रतियोगिता में हुए ऑडिशन में बेहतर प्रदर्शन कर वे फाइनल में पहुचे व चयन हुआ इस पर गीतेश ने बताया कि उसे बचपन से ही खेल कूद बाइक राइडिंग का बेहद शौक है यह कि वर्तमान में डोंगरगढ़ स्कूल में खेल शिक्षक के पद पर कार्यरत है आगामी 30 मार्च को होने वाले फैशन स्फिनिट रायपुर में आयोजित मिस्टर छत्तीसगढ़ के लिए चयन हुए विगत दिनों सम्पन्न हुए आयोजन में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर इन्हें इस प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया पूरे परिवार सहित मित्रो में उत्साह देखने को मिल रहा है