सबका संदेस न्यूज़- मालपुर स्थित केंद्रीय संस्थान परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्तरीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त रेल कर्मियों के पेंशन से संबंधित 75 मामलों पर सुनवाई की गई। रेल कारखाना जमालपुर के मुख्य कारखाना प्रबंधक एस विजय के किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होने की वजह से कारखाना कार्मिक पदाधिकारी विनोबा राकेश एवं प्रभारी कारखाना लेखा पदाधिकारी सरोज कुमार ने पेंशन से संबंधित मामलों की सुनवाई की।
बताते चलें कि राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत के तहत सेवानिवृत्त रेल कर्मियों के पेंशन से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए 14 अगस्त तक तिथि निर्धारित की गई थी। निर्धारित तिथि के भीतर पेंशन से जुड़े अन्य समस्याओं को लेकर 75 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पेंशन अदालत में प्राप्त 75 आवेदनों में से 40 आवेदन तर्कसंगत और 35 आवेदन अतर्कसंगत पाए गए। सभी 40 तर्कसंगत मामलों में कुल एक लाख 52 हजार 859 रुपए की राशि के भुगतान से जुड़े थे। इन मामलों का निपटारा करते हुए पीड़ित सेवानिवृत्त रेल कर्मियों के बीच एनईएफटी के माध्यम से कर दिया गया है।
क्षेत्र भ्रमण संग्रामपुर का दौरा कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी