छत्तीसगढ़

विधायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने जनचौपाल लगाकर कार्यक्रताओं का करा रहे डिजिटल सदस्यता।The MLA and District Congress President are getting digital membership of the workers by putting up a public chaupal.

विधायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने जनचौपाल लगाकर कार्यक्रताओं का करा रहे डिजिटल सदस्यता।

राजा ध्रुव। जगदलपुर/तोकापाल- चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम व जिला अध्यक्ष व सदस्य गृह सनिर्माण एवं कर्मकार मंडल बलराम मौर्य तोकापाल ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनचौपाल लगाकर अपनी पूरी ताकत के साथ कार्यकर्ताओं को डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत सदस्यता करा रहें है।

डिजिटल सदस्यता अभियान में भाग लेने महिला कार्यक्रताएं बढ़-चढ़ हिस्सा ले रहे है और अपनी अपनी सदस्यता करवा रही है।इस अभियान से कांग्रेस पार्टी और भी मजबूत हो रही है और आने वाले चुनावों में डिजिटल सदस्यता के कांग्रेस पार्टी को अधिक फायदा होगा।

राजमन बेंजाम ने डिजिटल सदस्यता अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान से हमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है एवं कांग्रेस पार्टी के विचारधारा में चलना है।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े,सरपंच बुरुंगपाल पाकलु,सरपंच तेलीमारेंगा जयमन मौर्य,सरपंच डिमरापाल मोती राम,उपसरपंच कमलू राम, कृष्णा कश्यप, मोहनीश नाग एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button