बीएसपी के आरएसएम ने आर-260 ग्रेड रेल के उत्पादन में बनाया नया दैनिक रिकॉर्ड
भिलाई। राष्ट्र के लिए रेल निर्माता के रूप में, सेल का भिलाई इस्पात संयंत्र, भारतीय रेलवे के दिन-प्रतिदिन के संचालन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। बीएसपी ने भारतीय रेलवे के कड़े स्पेसिफिकेशनों के अनुसार विश्व स्तरीय रेलों की रोलिंग की है। वर्तमान में रेलवे को नए 60 ई-1 प्रोफाइल के साथ नए आर-260 ग्रेड रेल का उत्पादन और आपूर्ति कर रहा है।
इस कड़ी में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल ने 22 मार्च, 2022 को 60 ई-1 प्रोफाइल के साथ आर-260 ग्रेड रेल के 2078 टन की रोलिंग कर दैनिक उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है जो कि 11 मार्च, 2022 को स्थापित 1931 टन की रोलिंग के दैनिक उत्पादन से कहीं अधिक है।
इसके साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल ने 21 मार्च, 2022 को 60 ई-1 प्रोफाइल के साथ आर-260 ग्रेड रेल के 260 मीटर लंबे रेल्स की 42 नग दैनिक उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
संयंत्र के निदेशक प्रभारी ने दी बधाई
संयंत्र के निदेषक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने आरएसएम बिरादरी को बधाई देने के साथ ही उनके सहयोगी विभाग एसएमएस-2, एसएमएस-3, टी एंड डी, आरसीएल, राइट्स तथा अन्य सहयोगी विभागों को भी बधाई दी।