देश दुनिया

South Eastern Railway has geared up safety precautions In view of cyclone AMPHAN ikely to hit West Bengal and Odisha | Cyclone Amphan: सुपर साइक्लोन को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे तैयार, ऐसे करेगा सामना | nation – News in Hindi

नई दिल्‍ली. चक्रवाती तूफान अम्‍फान (Cyclone Amphan) अब सुपर साइक्लोन (Super Cyclone) में बदल चुका है. हर घंटे तूफान की रफ्तार बढ़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को यह तूफान 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट से टकरा सकता है. महाचक्रवात ‘अम्फान’ के ओडिशा तटों के करीब पहुंचने के साथ ही कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. जबकि पश्चिम बंगाल में भी बारिश हो रही है.

इस बीच दक्षिण पूर्व रेलवे ने महाचक्रवात ‘अम्फान’ के मद्देनजर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सुरक्षा सावधानी बरतने के लिए कुछ एहतियाती उपाय अपनाए हैं.

दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा अपनाए गए उपाय

– रेलवे ब्रिज, ट्रैक, यार्ड और सिग्नलिंग सिस्टम पर नज़दीकी निगरानी.- पटीय नालियों की सफाई की गई है.

– राज्‍य सरकार के अधिकारियों के साथ विभाग के अधिकारी समन्वय बैठाकर काम कर रहे हैं.

– सभी डीजी सेट, डीजल ड्राइव पंप और उपकरणों को तैयार रखा गया है.

– पेट्रोलमैन और वाचमैन के द्वारा संवेदनशील स्थान की निगरानी की जा रही है.

– सेक्शनल ट्रैकमैन पटरी पर गश्त करेंगे.

– महत्वपूर्ण स्थानों पर सड़क को साफ करने और पेड़ों को काटने वाली टीमों को अलर्ट पर रखा गया है.

– ट्रैक रखरखाव आरक्षित सामग्रियों की पर्याप्त मात्रा में स्टॉक करने की व्यवस्था.

– मौसम विभाग की सलाह पर लगातार निगरानी जारी.

– अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को खोला गया है.

ओडिशा में 15 और बंगाल में 19 टीमें तैनात: NDRF चीफ
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के प्रमुख एस.एन. प्रधान ने कहा कि ओडिशा में 15 टीमें और पश्चिम बंगाल में 19 टीमें तैनात हैं. जबकि दो टीम स्‍टैंडबाय पर है. हमें अभी दोहरी चुनौती (कोरोना वायरस और महाचक्रवात) का सामना करना पड़ रहा है.

ओडिशा तट के करीब पहुंचा महाचक्रवात ‘अम्फान’
महाचक्रवात ‘अम्फान’ के ओडिशा तटों के करीब पहुंचने के साथ ही कुछ हिस्सों में बारिश हुई जबकि राज्य सरकार ने संवेदनशील एवं निचले इलाकों को खाली कराने के प्रयास तेज कर दिए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के निदेशक एच आर विश्वास ने कहा कि सुबह ‘अम्फान’ का केंद्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर था, जो पारादीप (ओडिशा) से करीब 520 किलोमीटर दक्षिण, दीघा से 670 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और बांग्लादेश के खेपुपारा से 800 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में है.

ये भी पढ़ें:

ओडिशा तट के करीब पहुंचा साइक्लोन ‘अम्फान’, कुछ हिस्सों में बारिश शुरू

बंगाल और ओडिशा के अलावा इन राज्यों पर भी दिखेगा तूफान अम्फान का असर



Source link

Related Articles

Back to top button