देश दुनिया

अब ‘वॉयस मैसेज’ से भी कर सकते हैं LPG सिलेंडर बुक, BPCL ने शुरू की नई सर्विस Now LPG cylinder book can also be done through ‘Voice Message’, BPCL started new service

लगातार अपग्रेड हरोती तकनीक के साथ-साथ हमारा जीवन भी निरंतर सरल और सुगम हो रहा है. बात ज्यादा पुरानी नहीं है जब गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए घंटों गैस एजेंसी की लाइन में लगा करते थे. सिलेंडर बुकिंग करने वाला उन दिनों किसी माई-बाप से कम नहीं हुआ करता था. लेकिन आज वही गैस सिलेंडर एक मिस्ड कॉल या मैसेज से बुक हो जाता है. ऑनलाइन पैसा जमा हो जाता है और अगले एक-दो दिन में गैस सिलेंडर घर आ जाता है.

अब इस मामले में और नई-नई तकनीकें ईजाद हो रही हैं. इस कड़ी में सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने गैस (LPG)सिलेंडर की बुकिंग के लिए वॉयस बेस्ड यानी आवाज पर आधारित डिजिटल पेमेंट फैसिलिटी लॉन्च की है. जिन लोगों के पास स्मार्टफोन या इंटरनेट नहीं है, वे बेसिक फोन से वॉयस मैसेज भेजकर गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं और भुगतान भी कर सकते हैं.

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने UPI123PAY शुरू करने का ऐलान किया था. UPI123PAY सर्विस को शुरू करने वाली BPCL देश की पहली कंपनी है 

 

ऐसे काम करेगी यह सर्विस
बीपीसीएल (BPCL) ने कहा है कि उसने वॉयस बेस्ड डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने के लिए अल्ट्राकैश टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है. यह सुविधा से भारत गैस के ग्राहक UPI123PAY के जरिए अपना एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैं और उसका भुगतान कर सकेंगे.

भारतगैस के ग्राहक बिना इंटरनेट वाले फोन से 080-4516-3554 नंबर पर कॉल करके भारत गैस का सिलेंडर बुक कर सकते हैं. साथ ही, इसके जरिए भुगतान भी कर सकते हैं. BPCL का कहना है कि वॉयस बेस्ट सुविधा से ग्रामीण इलाकों में भारत गैस के करीब 4 करोड़ ग्राहकों को फायदा होगा.

अल्ट्राकैश टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड का एक मोबाइल पेमेंट ऐप है अल्ट्राकैश. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस ऐप को मंजूरी दी है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button