बीसीसखियों द्वारा पंचायतों में बैंकिंग सेवा प्रारंभ

बीसीसखियों द्वारा पंचायतों में बैंकिंग सेवा प्रारंभ सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-जनपद पंचायत घरघोड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सी.एल. सिदार के मार्गदर्शन पर गांव में लॉक डाउन के कारण ग्रामीणों को बैंक जाने में समस्या को देखते हुए बीसी सखी के माध्यम से ग्राम पंचायत नवागढ़ पूजा रात्रे ,ग्राम पंचायत कोटरीमाल डोलेश्वरी चौहान, तथा नवागढ़ ,छोटे गुमड़ा, बड़े गुमड़ा ,बरौना ,कुंडा , जरकट कया , कमतेरा ,चिल्का गुड़ा , बटूरा कछार , चिमटापानी में जाकर ग्रामीणों को बैंकिंग सेवा दे रही है जिसमें शासन की योजनाओं, पेंशन योजना, जन धन योजना, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा से संबंधित लेन देन बीसी सखी द्वारा किया जा रहा है साथ ही लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए पंचायत में सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा जा रहा है .तथा ग्रामीणों को मास्क एवं सैनिटाइजर के उपयोग के बारे में भी जानकारी दी जा रही है
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के बी.पी.एम असप्रेम टोप्पो एवं ए.डी.ओ सुश्री जमुना सिदार क्षेत्रीय समन्वयक सुश्री शिखा साहू द्वारा गांव में जाकर लगातार कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है एवं हितग्राहियों को कोई समस्या ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100