*दीगर प्रांत मध्य प्रदेश का लेबल लगा कुल 10 पेटी अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब, 500 पौवा (90,000ml) कुल जुमला कीमती करीबन 60,000/- रूपये को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया*
बेमेतरा:- थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस को टाउन पेट्रोलिंग ग्राम भ्रमण के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कंदई में अवैध रूप से शराब बिक्री कृष्णा लोधी द्वारा किया जा रहा है कि सूचना पर उक्त सूचना के सबंध में वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना बेमेतरा स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी रेड कार्यवाही कर एक आरोपी को पकडा गया। आरोपी कृष्णा लोधी पिता कुसाल लोधी उम्र 41 वर्ष साकिन कंदई थाना व जिला बेमेतरा के कब्जे से दीगर प्रांत मध्य प्रदेश का लेबल लगा कुल 10 पेटी अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब, 500 पौवा (90,000ml) कुल जुमला कीमती करीबन 60,000/- रूपये को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, आरक्षक रविन्द्र तिवारी, राजकुमार चौबे, हेमंत साहू, आरक्षक मुकेश माहिरे, राजकुमार भास्कर, मनीष मिश्रा, राजेश ध्रुव, फिरोज साहू, राहूल यादव, शिव सेन एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।