Uncategorized

*मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डसरा द्वारा रविवार को 20 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया*

 

बेमेतरा:- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डसरा द्वारा कल रविवार को 20 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। विवाह सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न किया गया। प्रत्येक जोड़े को उपहार के तौर पर सामग्री आलमारी, बर्तन, गद्दा, तकिया, कुकर, पंखा, गैस चुल्हा, बिछिया, मंगलसूत्र, घड़ी तथा एक हजार रुपये नगद राशि नवविवाहिता को दी गई। विवाह पश्चात सभी जोड़ों को विवाह का प्रमाण पत्र भी दिया गया। विवाह में सम्मिलित हुए वर-वधु के परिवार के सदस्यों के लिए भोजन व्यवस्था की गई। इस अवसर पर जनपद सदस्य, क्षेत्र के सरपंच, परियोजना अधिकारी एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डसरा के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button