Uncategorized

*प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिले के पंजीकृत समस्त कृषकों को पीएम किसान पोर्टल में ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया*

बेमेतरा:- भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिले के पंजीकृत समस्त कृषकों को पीएम किसान पोर्टल में ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में जिले के उप संचालक कृषि ने बताया कि शासन द्वारा पीएम किसान योजना का लाभ सही पात्र कृषकों को देने एवं फर्जीवाडे़ को रोकने हेतु ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है। इस हेतु पीएम किसान पोर्टल पर भी ई-केवाईसी अपडेट के लिए ऑप्शन दे दिया गया है। ई-केवाईसी करवाने हेतु पंजीकृत कृषक स्वयं पीएम किसान पोर्टल में जाकर अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन कर सकते है या लोक सेवा केन्द्र/ग्रामीण च्वाईस सेंटर (सीएससी), कृषि विभाग के मैदानी अमलों के माध्यम से भी सत्यापन करवा सकते है। कृषक द्वारा पोर्टल में ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक की गयी है। शासन द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक आधार कार्ड नंबर का सत्यापन ई-केवाईसी नही कराने वाले कृषकों को पीएम किसान सम्मान निधि की आगामी किश्त की राशि प्रदाय नही की जावेगी।

Related Articles

Back to top button