छत्तीसगढ़

खपरी में लोक सुनवाई 27 अप्रैल को Public hearing in Khapri on April 27

खपरी में लोक सुनवाई 27 अप्रैल को

बिलासपुर, 21 मार्च 2022

मस्तूरी तहसील के ग्राम बेलपान में कालिंदी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड उत्पादन क्षमता के विस्तार के संबंध में पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 27 अप्रैल को लोक सुनवाई आयोजित की गई है। यह सुनवाई खपरी के प्राथमिक शाला प्रांगण में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि मेसर्स कालिंदी इस्पात प्राईवेट लिमिटेड ने पर्यावरण संरक्षण मण्डल, रायपुुर से अपनी उत्पादन क्षमता विस्तार के लिए आवेदन किया है। इस सिलसिले में जिला प्रशासन द्वारा उपरोक्तानुसार लोक सुनवाई की जाएगी।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button