छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य It is mandatory to get e-KYC done under the Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य

बिलासपुर, 21 मार्च 2022

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत पंजीकृत समस्त पात्र हितग्राहियों का खाता आधारित पेमेंट को बदल कर आधार आधारित किया जा रहा है। शासन द्वारा ई-केवाईसी अप्रैल 2022 से शुरू होने वाले आगामी तिमाही हेतु लिस्ट ओपन होने से पहले पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए है। जिन किसानों का आधार नम्बर में मोबाईल नंबर से लिंक नहीं होगा उन किसानो का आगामी भुगतान लंबित होगा।
कृषि विभाग द्वारा सभी पंजीकृत पात्र किसानों से अपील की गई है कि वे अपने आधार नंबर को अपने मोबाईल नंबर से 31 मार्च से पूर्व लिंक अनिवार्य रूप से करवा लें। ई-केवाईसी कराने के लिए किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से या नजदीकी ग्रामीण च्वाईस सेंटर में संपर्क कर ई-केवाईसी करा सकते है। कृषक चाहे तो स्वयं ही पी.एम. किसान पोर्टल www.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx में जाकर स्वयं ई-केवाईसी कर सकते है।
किसानों से अपील की गई है कि वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी पूर्ण करा लें ताकि पी.एम. किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त हो सके। अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग से सम्पर्क कर किया जा सकता है।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button