छत्तीसगढ़

प्लेसमेंट कैम्प में 23 मार्च को 854 पदों पर ली जाएगी भर्ती’On March 23, 854 posts will be recruited in the placement camp.

प्लेसमेंट कैम्प में 23 मार्च को 854 पदों पर ली जाएगी भर्ती’

बिलासपुर 21 मार्च 2022

बिलासपुर कोनी स्थित रोजगार कार्यालय में 23 मार्च को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा सुबह साढ़े 10 बजे से शाम तीन बजे तक इस कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में 10 कंपनियों द्वारा कुल 854 पदों पर भर्ती ली जाएगी। विभिन्न कंपनियों द्वारा ऑटोमोटिव मैनूफैक्चरिंग टेक्निशियन, रिटेल सेल्स, रिटेल सेल्स एशोसिएट, ट्रेनी, बैक ऑफिस, कम्प्यूटर ऑपरेटर, वैल्यू बैंकर्स, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, काउंसलर, हार्डवेयर इंजीनियर ग्राफिक्स, डिजाईनर, डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, फार्मेसिस्ट, नॉन-फार्मेसिस्ट, अप्रेन्टिस आदि पदों पर युवाओं को अवसर दिया जाएगा। जिले के दसवीं, बारहवीं, बी.एस.सी. (कृषि), स्नातक, पीजीडीसीए, फार्मेसी, आईटीआई, बी.ई. एवं बी.टेक उम्मीदवार रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारो को अपने साथ पासपोर्ट साइज की 02 फोटो, आधार कार्ड तथा शैक्षिक योग्यता संबंधी प्रमाणपत्र की मूल एवं छायाप्रति भी अपने साथ लाना होगा।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button