*विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के तहत 21 मार्च को निशुल्क दंत परीक्षण व मुख के सफाई हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन*
बेमेतरा:- विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह सिविल सर्जन डॉ खेमराज सोनवानी के दिशा निर्देशों व नोडल अधिकारी डॉ के के मेश्राम के कार्ययोजना पर सोमवार 21 मार्च को निशुल्क दंत परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय बेमेतरा में किया जाएगा। नोडल अधिकारी डॉ मेश्राम ने बताया कि प्रति वर्ष भारत में 12 लाख व्यक्ति कैंसर के पंजीकृत होते है जिसमें से 40% प्रकरण तंबाखू उत्पादों के सेवन करने वाला व्यक्ति पाया गया है। इस शिविर में डॉ विजया रमन दंत शल्य चिकित्सक व राजेश शर्मा डेंटल असिस्टेंट के द्वारा शिविर में जांच उपचार व दवाई परामर्श दिया जाएगा साथ ही, शिविर में टूथब्रश पेस्ट निशुल्क प्रदाय किया जाएगा। शिविर का आयोजन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रखा गया है। शिविर का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति बेमेतरा के तत्वाधान में रखा गया है । विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है। यह अच्छे मुख स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने, मुख रोगों के बारे में जागरूकता और मुखिय स्वच्छता के देखभाल को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करता है। मुख् स्वास्थ्य उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि सामान्य स्वास्थ्य, यह अपना मुंह दांत और मसूड़ों को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। स्वास्थ् मुंह सेहत का आधार भी कहा गया है। खराब मुख् स्वास्थ्य को ना केवल मुख रोग से पीड़ित हो सकते हैं बल्कि हृदय रोग मधुमेह स्ट्रोक, सांस की समस्या और गर्भवती महिलाओं में समय के पहले प्रसव जैसी प्रमुख स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती है शिविर में ब्रश करने का सही तरीका भी बताया जाएगा।