छत्तीसगढ़

रानीपरतेवा में फाग महोत्सव एवं रंगमंच भुमि पूजन में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य श्री मती केसरी धु्व District Panchayat member Shri Mati Kesari Dhuv arrived at the Phag Festival and Theater Bhumi Pujan in Raniparteva

*रानीपरतेवा में फाग महोत्सव एवं रंगमंच भुमि पूजन में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य श्री मती केसरी धु्व*


*मड़ेली-छुरा/* रानीपरतेवा के आश्रित पारा आवासपारा में नवयुवको द्वारा फाग महोत्सव एवं रंगमंच भूमिपूजन का आयोजन किया गया था । जिसमें मुख्य अतिथि बतौर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्री मती केसरी धु्व अध्यक्षता श्री प्रहलाद यदु , विशेष अतिथि श्री हेमलाल नेताम पूर्व सरपंच रहे । विशेष अतिथि श्री हेमलाल नेताम ने कहा कि । पांच वर्ष से यह परंपरा चला आ रहा है कि आवासपारा में नवयुवको द्वारा फाग महोत्सव का आयोजन किया जाता है ।जो काफी सराहनीय है । इस परंपरा को बरकरार रखना है । जिला पंचायत सदस्य द्वारा अपने फंड से 1.50 लाख स्वीकृत करने पर धन्यवाद दिया ।
अध्यक्षता कर रहे श्री प्रहलाद यदु जनपद सदस्य ने कहा कि मेरे सरपंच काल में यहां के आदिवासी को इंदिरा आवास उपलब्ध कराया था तब से इस पारा का नाम आवासपारा रखा गया है । मुख्य अतिथि श्री मती केसरी धु्व ने कहा कि आप लोगों का स्नेह प्यार से मैं इस पद पर हूं । और इस प्रकार आप लोगों का प्यार हमेशा मिलता रहे ।आप लोगों के मांग पर अपने फंड से 1.50 लाख रू की स्वीकृति दी है जिसका आज मैं भुमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित हूं । कार्यक्रम में ग्राम प्रमुख ,फाग समिति के अध्यक्ष ग्रामीणजन महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button