देश दुनिया

पवित्र नगरी में दिल दहला देने वाली वारदात

सबका संदेश न्यूज अमरकंटक- पवित्र नगरी अमरकंटक थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जो भी इस खौफनाक मंजर की दास्तां सुनेगा हैरान रह जाएगा. दरअसल एक पत्नी अपने पति की हत्या कर शव को रसोई में दफना देती है और उसी के ऊपर चूल्हा रखकर खाना पकाती है. वो ऐसा एक दिन नहीं, बल्कि महीने भर करती है. ना उसे किसी बात डर था और न किसी का भय था. इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब घर से दुर्गंध आनी शुरु हुई. रसोई में बने कब्र को खोदा गया, तो उसके अंदर से पति का लाश बरामद हुआ. पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरी खबर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक का है. जहां करौंदा टोला निवासी महेश बनावल (पेशे से वकील) की 22 अक्टूबर को थाने में पत्नी प्रमिला ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस भी हैरान थी कि आखिर महेश को जमीन खा गई या आसमान निगल गया.
इसी बीच 21 नवंबर को मृतक के बड़े भाई अर्जुन बनावल ने पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई के घर में कुछ दुर्गंध आ रहा है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और रसोई में घुसी तो भी कुछ संदिग्ध लगा और दुर्गंध आ रहा था.
पुलिस ने पाया कि रसोई में एक कब्र जैसा बना हुआ है जिसके ऊपर पत्नी चूल्हा रखकर खाना बनाती थी. जब उसे खोदा गया तो उसके अंदर से महेश की लाश बरामद हुई.
मृतक महेश और प्रमिला के चार बच्चे हैं और चारों लड़कियां हैं. पुलिस को यह भी पता चला है कि मृतक का बड़ा भाई गंगाराम बनावल की उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. तो हो सकता है कि दोनों मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया हो. फिलहाल पुलिस आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button