जांजगीर

90 की कश्मीर की सच्चाई की दास्तां को ‘‘ कश्मीर फाइल्स’’ के माध्यम से प्रदर्शित किया गया – अमर सुल्तानिया

जांजगीर – आजाद भारत में 90 के दशक में कश्मीर में की गई बर्बरता की सच्चाई को ‘‘ कश्मीर फाइल्स’’ के नाम से बनी पिक्चर के द्वारा प्रदर्शित किया गया। आज जांजगीर के मेट्रो सिनेमा के नवागढ़ क्षेत्र के युवाओं को जिला भाजपा उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया के नेतृत्व में ‘‘ कश्मीर फाइल्स’’ पिक्चर सिनेमा हाल को बुक कर दिखाया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने कहा कि इस पिक्चर के माध्यम से कश्मीर की सच्चाई को आम जनता ने जाना व समझा कि वहां किस तरह वहां के रहने वाले कश्मीरी पंडितों व हिन्दुओं पर क्रुरता व बर्बरता की गई थी। किस प्रकार धारा 370 का दोहन किया गया ये सब उस समय के कांग्रेस सरकार की सरफरस्ती में हिन्दुओं को कश्मीर छोड़ना पड़ा।
केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार के द्वारा धारा 370 को समाप्त कर वहां के हालात को बदलने का प्रयास किया गया है। निः संदेह व काबिले तारीफ है। युवाओं के द्वारा भी भारत माता की जय, जो कश्मीर हमारा है वह सारा का सारा हैं, जैसे गगन भेदी नारों से टॉकीज भी लगातार गुंजयमान किया जा रहा था।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया, मनीष तिवारी, हितेश यादव, जितेन्द्र खाण्डे, प्रवीण अग्रवाल, भूपेन्द्र साहू, हितेश साहू, डिगेश मनहर, रवि पाण्डेय, हर्षित यादव, सुभाष पाटले, इन्द्र कश्यप, भोजराम साहू, दीपक दिवाकर, रितिक कश्यप, राज कश्यप, अरविंद यादव, विवेक तरूण, विक्रम, रितेश साहू, ईश्वर चन्द्रा, लक्ष्मण कश्यप, महेन्द्र साहू, निहाल साहू, चरण दास, प्रहलाद शर्मा, विकास, लकेश्वर, सुनील कश्यप, प्रांशु साहू, हेमंत, सुशील साहू, अमितेश, अमर, किशन, सुरेन्द्र यादव, पंकज साहू, किरनेश साहू, हर्ष देव साहू, शिवानंद केंवट, फागुराम, ललित केंवट, कमलेश, यादव, रविदास, दुर्गेश महंत व उनकी पूरी टीम के साथ मिलकर 12 से 3 का पिक्चर को सामूहिक देखा गया।

Related Articles

Back to top button