छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डेंगू का कहर झेल रहे संतोषी पारा में मच्छरों का खात्मा करने निगम ने झोंकी ताकत

BHILAI:-नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 25 संतोषी पारा में कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर डेंगू उन्मूलन के तहत मच्छरों को घेरकर खात्मा करने के लिए भिलाई निगम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है! जिसके तहत निगम के अन्य जोन क्षेत्रों के स्वास्थ्य अधिकारी अपने अमले के साथ संतोषी पारा में डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पहुंचे और निगम क्षेत्र की संपूर्ण फागिंग मशीन से संतोषी पारा के क्षेत्रों में पूरे एरिया को प्रारंभिक गलियों से घेरकर अंतिम छोर तक मच्छरों को नष्ट करने का कार्य किया! 22 हैंडसेट फागिंग मशीन, 6 मोटर व्हीकल माउंटेन से संतोषी पारा के पूरे क्षेत्र से किया गया मच्छरों का सफाया संतोषी पारा में मच्छरों के संपूर्ण सफाया के लिए विशेष अभियान के तहत गत दिन के शाम एवं आज प्रात: को 22 हैंडसेट फागिंग मशीन एवं 6 मोटर व्हीकल माउंटेन के माध्यम से संतोषी पारा क्षेत्र के शुरुआती मोहल्ले से अंत के मोहल्ले एवं घरों तक लगभग 4 घंटे धुआं छोडऩे का कार्य किया गया! इस दौरान निगम के स्वच्छता सुपरवाइजर मोहल्ले में कोई एरिया न छूटे इसलिए निरीक्षण करते रहे!  संतोषी पारा के रामानंद किराना स्टोर, देवांगन गली, माता मंदिर लाइन, आदर्श हॉस्पिटल लाइन, केशव मेमोरियल स्कूल, चौहान आटा चक्की लाइन, पक्का कुंवा लाइन, यादव पारा, विवेकानंद नगर के आसपास, मितानिन पूर्णिमा देवांगन गली, बिहारी मोहल्ला, यादव गली, निराला लाइन, पार्षद लाइन, मिलन चौक, गंगा इमली लाइन, शिव मंदिर लाइन, साईं मंदिर लाइन, राष्ट्रीय विद्यालय के पीछे लाइन, हुडको क्वार्टर, न्यू संतोषी पारा, मजार लाइन, बेदी कॉलोनी, सतनामी मोहल्ला, नंदनी रोड, शिवाजी चौक, चमड़ा गोदाम लाइन, खजूर लाइन, नेपाली मोहल्ला, पप्पू चौक, जागृति चौक, ठाकुर लाइन, हुडको क्वार्टर, डॉ निराला लाइन, गुप्ता लाइन, पुराना दारु भट्टी लाइन सहित संपूर्ण क्षेत्र में फागिंग कराई गई!

डेंगू से निपटने दो अतिरिक्त गैंग तैनात डेंगू की नियंत्रण के तहत 75 स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा संतोषी पारा में कार्य किया जा रहा है, इस वार्ड में अतिरिक्त रूप से स्वच्छता गैंग लगाया गया है जो विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं! सफाई, नाली सफाई, चूना एवं ब्लीचिंग का छिड़काव, मेलाथियान एवं टेमीफास् का स्प्रे,फागिंग कार्य, विभिन्न प्रकार के पात्रों का निरीक्षण, टेमीफास का वितरण, जन जागरूकता कार्य, इनके माध्यम से किया जा रहा है!

अनुभवी स्वच्छता कर्मचारियों की नियुक्ति संतोषी पारा के क्षेत्र में पुराने अनुभवी कर्मचारियों की नियुक्ति आयुक्त श्री रघुवंशी के द्वारा की गई है ताकि इनके अनुभव और जानकारी के मुताबिक डेंगू से छुटकारा दिलाया जा सके, नियुक्त कर्मचारी डेंगू के मच्छरों से निपटने अपने कार्य क्षेत्र में मुस्तैद हो गए हैं! वार्ड क्रमांक 4 में डेंगू नियंत्रण के लिए अहम भूमिका निभा चुके सुदामा पघनिया को संतोषी पारा में लाया गया है! इसी प्रकार वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक वीके सेमुवल की भी नियुक्ति की गई है!

Related Articles

Back to top button