छत्तीसगढ़

प्रयास अवासीय विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल को Entrance exam for Prayas residential school on April 17

प्रयास अवासीय विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल को

बिलासपुर 16 मार्च 2022

स्व. राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय योजना अंतर्गत आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीडित प्रभावित लोगों में स्थित शालाओं से पूर्व माध्यमिक उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापरक माध्यमिक तथा उच्चतर

 

 माध्यमिक शिक्षा एवं इस कार पर राज्य राष्ट्रीय स्तर की होने वाली इंजीनियरिंग मेडिकल, सी.ए. सी.एस.ए., तथा क्लेट जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु प्रदेश में सचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2022 में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिये प्राक्चयन परीक्षा 17 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी।
इस हेतु बिलासपुर जिले के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र (वि०ख० कोटा में सम्मिलित 140 ग्राम, वि.खं बिल्हा के 11 ग्राम तथा वि.ख. मस्तुरी के 15 ग्राम) एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (कमार, बैगा, बिरहोर, पहाड़ी कोरवा, अबुझमारिया, पंडो तथा भुंजिया) के विद्यार्थियों के आवेदन 31 मार्च 2022 शाम 5.30 बजे तक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिल्हा, तखतपुर मस्तुरी तथा कोटा एवं प्रयास आवासीय विद्यालय रमतला बिलासपुर में स्वीकार किये जायेगे।
आवेदन पत्र एवं नियम शर्ते विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in एवं कार्यालय प्रयास आवासीय विद्यालय रमतला बिलासपुर से प्राप्त कर सकते हैं।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button