छत्तीसगढ़
जिला भाजपा दुर्ग के आदेशानुसार बोरी भाजपा मण्डल के तत्वाधान में ग्राम अरसी के कुर्मी भवन में बैठक एवं होली मिलन समारोह किया गया आयोजित
राकेश जसपाल की रिपोर्ट,
ग्राम अरसी:-जिला भाजपा दुर्ग के आदेशानुसार बोरी भाजपा मण्डल के तत्वाधान में ग्राम अरसी के कुर्मी भवन में बैठक एवं होली मिलन समारोह आयोजित की गई,,जिस बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक लाभचंद बाफना,जिला महामंत्री नटवर ताम्रकार,जिला मंत्री पवन शर्मा शामिल हुए,,पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव के नतीजे भाजपा के लिए शानदार रहे हैं. पंजाब को छोड़ दिया जाए तो अन्य चारों राज्यों में भाजपा सरकार बनाने जा रही है. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के नतीजों ने भाजपा में और जोश भर दिया है. अगर आप सोच रहे हैं कि भाजपा इतनी मेहनत और फिर बड़ी जीत के बाद आराम के मूड में है.. तो आपका यह सोचना गलत है. भाजपा अभी से मिशन 2024 के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है.
बाफना ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “पीएम मोदी ने राजनीति की संस्कृति को बदल दिया है. दशकों तक, राजनीति में वंशवाद, क्षेत्रवाद, संस्कृतिवाद (सांस्कृतिक प्रभुत्व) आदि का बोलबाला था, लेकिन आज यह विकास की, सशक्तिकरण की, युवाओं, महिलाओं के सशक्तिकरण की राजनीति है.” महामंत्री नटवर ताम्रकार ने भी अपने उद्बोधन में संगठनात्मक बाते कहि,,उक्त बैठक व होली मिलन समारोह में*
मंडल अध्यक्ष श्रवण देशमुख,डॉ सुनील साहू,महामन्त्री डॉ जोहन वर्मा,पुनऊ सहरिया,अजय उमरे,रतन वर्मा,सूरज देशमुख,गौरव मढ़रिया,मनीष साहू,अरविन्द पटेल,राजेन्द्र पटेल,डॉ रघुनंदन वर्मा,गिरधारी साहू,विशेषर वर्मा,धनसिंह जंघेल,छन्नूलाल साहू,रामचन्द पारकर,दिनेश पटेल,बीरबल पटेल,शुभमदास,अनुज निषाद,चिंताराम,अनिरुद्ध पटेल,सूर्या पटेल,मुकुत राम,प्यारेलाल,प्रभुराम उमरे,विजयकुमार सेन,गंगुराम पटेल,शीतल ठाकुर,तुलेश्वर पटेल,दिलीप देशमुख,प्रह्लाद पटेल,राकेश गुप्ता,केदार वर्मा,हरिश साहु,रमेश पटेल,नीलाम्बर साहू,श्यामसुन्दर शर्मा,निर्मलकुमार शर्मा पंकज पटेल,पंकज तिवारी,भोला पटेल सहित सैकड़ो ग्रामीण कार्यकर्ता उपस्थित थे।