छत्तीसगढ़
कुटुम्ब न्यायालय में चुतुर्थ श्रेणी तीन पदों पर ली जाएगी भर्ती Fourth class will be recruited on three posts in Family Court

कुटुम्ब न्यायालय में चुतुर्थ श्रेणी तीन पदों पर ली जाएगी भर्ती
बिलासपुर 15 मार्च 2022
कुटुम्ब न्यायालय बिलासपुर में भृत्य या फर्राश के कुल 03 पदों पर भर्ती ली जाएगी। इस भर्ती के लिए वर्ष 2018 में विज्ञापन जारी किया गया था परंतु कोविड-19 संक्रमण के कारण से भर्ती की कार्यवाही संपन्न नहीं हुई थी। इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला न्यायालय बिलासपुर के वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/bilaspur पर प्राप्त कर सकते है।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583