Uncategorized

*थाना बेरला पुलिस को पेट्रोलिंग वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति एक मोटर सायकल में अवैध नशीली मादक द्रव्य अफीम रख कर परिवहन करते ले जाते पकडा गया*

बेमेतरा:- जिला बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर बेरला थाना पुलिस की पेट्रोलिंग के दौरान अवैध मादक द्रव्यमान पदार्थ की बिक्री करते पाया गया। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग (IGP) पुलिस ओ.पी.पाल (भा.पु.से.) के द्वारा नशीली दवाओं (मादक द्रव्यो) एवं अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह को निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में दिनांक 13 मार्च 2022 को थाना बेरला पुलिस को पेट्रोलिंग वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति एक मोटर सायकल में अवैध रूप से धन अर्जित करने के नियत से बिक्री करने हेतु मादक द्रव्य अफीम रख कर परिवहन करते ले जाते पकडा गया। जो बिक्री करने हेतु ग्राहक तलास रहे थे। आरोपी 1. विकास कुमार यादव पिता विनोद यादव उम्र 26 साल साकिन ललगडा थाना नौडिहा बाजार जिला पलामू (झारखण्ड) 2. योगेन्द्र सिंह मरकाम पिता सुरेन्द्र सिंह मरकाम उम्र 42 साल साकिन सिलयारी चौकी सिलयारी थाना धरसीवा जिला रायपुर के कब्जे से अवैध मादक द्रव्य अफीम करीब 1 किलो जुमला किमती करीब 10 लाख रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG 04 DV 3238 कीमती 20,000/- रूपये कुल जुमला 10 लाख 20 हजार रूपये को 17 (बी) नारकोटिक एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया । आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ जारी है। जिसमें और भी खुलासा होने की संभावना है।

उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि कंवल नेताम, प्रधान आरक्षक दिनेश चंद मांडावी, आरक्षक तुकाराम निषाद, सुरेन्द्र जांगडे, रामकुमार भारती, हेमंत वर्मा, बिरेन्द्र साहू, हेमत साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button