छत्तीसगढ़

महेश चन्द्रवंशी ने छै दिवसीय मेडिकल कैम्प का शुभारम्भ किया Mahesh Chandravanshi inaugurated the six-day medical camp

*महेश चन्द्रवंशी ने छै दिवसीय मेडिकल कैम्प का शुभारम्भ किया

पंडरिया- अमृत सन्देश परिवार पंडरिया द्वारा वार्ड क्रमांक 15 में 6 दिवसीय मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ महेश चन्द्रवंशी सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन ने किया । नगर के रघुराज कन्या प्राथमिक शाला में अमृत सन्देश परिवार द्वारा 15 मार्च दिन मंगलवार से 20 मार्च दिन रविवार तक छै दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसका विधिवत उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश चन्द्रवंशी ने फीता काटकर व मां सरस्वती की पूजा -अर्चना कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश कोसरिया सदस्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन ने किया तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर रामकुमार ठाकुर पूर्व अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी , गौतम शर्मा प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी एवं मदन तिवारी अध्यक्ष पेंशनर संघ पंडरिया रहे । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि की आसन्दी से महेश चन्द्रवंशी ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर का यह आयोजन बहुत सराहनीय कार्य है क्योंकि मानव की सेवा नारायण की सेवा है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर से निःसन्देह पीड़ित वर्ग को स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति होगी । पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवंशी ने कहा कि उपस्थित जनों से निवेदन करता हु की आयोजित मेडिकल कैम्प की जानकारी अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाए जिससे अधिक से अधिक लोग लाभन्वित हो सके। कार्यक्रम को रामकुमार ठाकुर ने भी सम्बोधित किया तथा कार्यक्रम का संचालन संजू तिवारी ने किया । मेडिकल कैम्प के उदघाटन अवसर पर राजू चन्द्रवंशी जनपद सदस्य ,खोवाराम भास्कर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत ,

 

 

प्रशांत सिंह ठाकुर महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी,घनश्याम साहू नेता प्रतिपक्ष , चन्द्रभान टण्डन पार्षद, लक्ष्मन राय पार्षद , अकबर खान एल्डरमेन, शैलेंद्र गुप्ता एल्डरमेन, सूरज शरण चन्द्रसेन पूर्व एल्डरमेन, आशीष तिवारी , रामकुमार साहू पूर्व पार्षद ,रवि मानिकपुरी एन एस यू आई अध्यक्ष, शिवा बाँधवे इंटक नगर अध्यक्ष ,दीपेश जैन , राजेन्द्र यादव , बबला केशरवानी, दिलीप शांडिल्य , नितिन शांडिल्य, के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button