राम जन्मोत्सव समिति निकालेगी 10 अप्रैल को रामनवमी पर शोभायात्रा

भिलाई। राम जन्मोत्सव समिति की बैठक सेक्टर 9 में आय़ोजित की गई। जिसमें मुख्य शाखा, युवा शाखा, महिला शाखा जिला दुर्ग-भिलाई के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में आगामी 10 अप्रैल रामनवमी के आयोजन एवं शोभायात्रा को लेकर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष रमेश माने, महामंत्री बुद्धन ठाकुर, मुख्य शाखा दुर्ग जिला अध्यक्ष काशीराम शर्मा, भिलाई जिलाध्यक्ष सेवक राम साहू, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय एवं जिले के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
इस बैठक मेें समिति के संरक्षक प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि विगत 2 वर्षो से समिति द्वारा रामनवमी की शोभायात्रा की तैयारी की गई थी किन्तु पूरा विश्व कोरोना महामारी से पीडि़त रहा, जिसकी वजह से आयोजन नहीं हो सका। इस समय भी तीसरी लहर आने से हम सभी राम भक्त चिंतित थे किन्तु देश के प्रधानमंत्री की सही निति द्वारा देश व्यापक रूप से वैक्सीन की वजह से तीसरी लहर आने से कुछ विशेष प्रभाव नहीं पड़ा। पाण्डेय ने कहा कि समिति भयमुक्ती के लिए और धर्मांतरण के विरोध में मुक्ति पखवाड़ा चलाया।
प्रदेश महामंत्री बुद्धन ठाकुर ने आगामी 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन निकलने वाली शोभा यात्रा के संदर्भ में मंदिर समिति, प्रखण्ड समिति, जिला समिति की बैठक और मन्दिरो से निकलने वाली ध्वजों की सम्पूर्ण जानकारी प्रखण्ड अध्यक्ष और महामंत्रियों से ली। मुख्य शाखा के जिला अध्यक्ष सेवक राम साहू ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित मुख्य अतिथिगण एवं समस्त जिले के पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। साथ ही जिला और प्रखण्ड और मंदिर समिति के ध्वजों की 10 अप्रैल रामनवमी के दिन निकलने वाली शेाभा यात्रा की सम्पूर्ण: जानकारी दी। संचालन मदन सेन, अभार व्यक्त जोगिन्दर शर्मा ने किया।