देश दुनिया

5 गांव में तबलीगी जमात के लोग, 25 हजार को क्वारंटाइन, किया गया सील – 5 villages of Haryana, where members of Tabligi Jamaat went, seal sealed, quarantine 25 thousand

नई दिल्ली।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि हमने 25,000 तबलीगी जमात कार्यकर्ताओं और उनके संपर्कों को क्वारंटाइन कर दिया है, हरियाणा के 5 गाँव जहाँ वे गए थे उन्हें भी सील कर दिया गया है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में अभी तक तबलीगी जमात के 25,500 से ज्यादा सदस्यों और उनके संपर्क में आए लोगों को पृथक वास में रखा गया है।

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलीला श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा कि हरियाणा के पांच गांवों को सील कर दिया गया है और सदस्यों को पृथक वास में रखा गया है क्योंकि तबलीगी जमात के सदस्य वहां ठहरे थे। उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात के कुल 2,083 विदेशी सदस्यों में से 1,750 सदस्यों को अभी तक कालीसूची में डाला जा चुका है। श्रीवास्तव ने कहा कि केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर उनसे सभी से कोविड-19 के मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण मेडिकल ऑक्सीजन की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है, साथ ही इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने पर भी ध्यान देने को कहा है।

अधिकारी ने कहा कि उन पांच गांवों को सील कर पृथक कर दिया गया है, जहां तबलीगी जमात के सदस्य ठहरे थे। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि तबलीगी जमात के 2,083 विदेशी सदस्यों में से 1,750 को अभी तक काली सूची में डाला जा चुका है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि केन्द्रीय गृह सचिव ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे कोविड-19 के इलाज में महत्वपूर्ण मेडिकल ऑक्सीजन की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 693 नए COVID19 मामले सामने आए हैं, जिसमें भारत में मामलों की कुल संख्या 4067 हो गई है, जिसमें से 1445 मामले तबलीगी जमात से संबंधित हैं। पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए हैं।

पिछले 13 दिनों में भारतीय रेलवे ने 1340 वैगनों के माध्यम से चीनी, 958 वैगनों के माध्यम से नमक और 316 वैगनों / टैंकों के माध्यम से खाद्य तेल का परिवहन किया। COVID19 से मौतों की संख्या 109 है। कल कोरोना से 30 लोग मारे गए। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 63 प्रतिशत मौतें हुई हैं, 40 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में 30 प्रतिशत और 7 प्रतिशत 40 वर्ष से कम आयु में 7 प्रतिशत है। CoronavirusLockdown के दौरान अब तक पूरे भारत में 16.94 लाख मीट्रिक टन अनाज पहुँचाया गया है। 13 राज्यों में 1.3 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 8 राज्यों में 1.32 लाख मीट्रिक टन चावल बांटा गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आर. गंगाखेडकर ने कहा कि COVID19 के लिए 5 लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर किया गया है। 8-9 अप्रैल को 2.5 लाख किट डिलीवर होंगे।



Source link

Related Articles

Back to top button