![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220314-WA0009.jpg)
तहसीलदार पर कार्यवाही, स्थानांतरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जोगी कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
किसानों से अवैध वसूली करने वाले अधिकारी का तत्काल स्थानांतरण करना होगा – रवि चंद्रवंशी
15 दिवस में तहसीलदार का स्थानांतरण नही हुआ तो पंडरिया विधायक कार्यालय(कवर्धा) का होगा घेराव- जोगी कांग्रेस
पंडरिया। जोगी कांग्रेस युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि तहसील पण्डरिया, के क्षेत्रीय
किसानों के मन में सरकार के प्रति भारी आक्रोश का बना हुआ है, जिसका प्रमुख कारण तहसील कार्यालय
पण्डरिया में किसानों के साथ अवैध वसूली के साथ कार्य सम्पादित होना व वर्तमान पदस्थ तहसीलदार विनय
कश्यप द्वारा किसानों से दुर्व्यवहार कर अधिनस्थ कर्मचारियों से वसूली हेतु दबाव बनाया जाना है।
चंद्रवंशी ने बताया कि पण्डरिया क्षेत्र गन्ना उत्पादक क्षेत्र है जिससे किसानों के आय का स्त्रोत निःसंदेह बढ़ा हुआ है। जहाँ पर किसान जमीन खरीदी बिक्री करते रहते हैं पर नामांतरण के लिए नये पर्ची के लिए व
ऑनलाईन रिकार्ड दुरुस्ती के लिए 6-6 माह तक किसानो भटकाया जा रहा है।साथ ही तहसीलदार महोदय के द्वारा न्यायालयीन प्रक्रिया में भी तय अवधी से 4 से 6 गुना अत्याधिक समय लिया जा रहा है, जिससे कि क्षेत्र के किसान अत्यधिक परेशान है।
जेसीसीजे जिला अध्यक्ष सुनील केशरवानी ने बताया कि हमारे क्षेत्रिय किसानों की समस्याओं का समाधान करते हुये वर्तमान
पण्डरिया तहसीलदार का स्थानांतरण कर किसानों के लम्बित कार्य की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु
आदेशित करें।
ज्ञापन के माध्यम से अजीत जोगी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अस्वनी यदु ने SDM महोदय को स्पस्ट करते हुए कहा कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नही किया गया, अवैध वसूली करने वाले तहसीलदार का ट्रांसफर नही किया गया तो आगामी 15 दिवस के बाद पंडरिया विधायक निवास/ कार्यालय कवर्धा का घेराव किया जाएगा।।
आज ज्ञापन सौंपते प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी, सुनील केशरवानी, अस्वनी यदु, नेमसिंह यादव, दलीचंद ओगरे, शुशील चंद्राकर,मोती टेकाम, हनुमान, विमल जांगड़े, अंगदपटेल, चैनकुमार, राहुल, इतवारी, जितेंद्र,अनिल, मन्तोष, आकाश, सहित जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे
आवेदन