निशुल्क प्याऊ सेवा महिला जागृति समूह बिलासपुर
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
महिला जागृति समूह की ,*अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना* के मार्गदर्शन में बिलासपुर के 2 महत्वपूर्ण स्थानों में *निशुल्क प्याऊ घर* का शुभारंभ आज दिनांक *13 मार्च 2022* को दोपहर 3:00 बजे, रिंग रोड नंबर 2 ,नोबल हॉस्पिटल के पास एवं अमेरी चौक पर भी कराया गया। गर्मी की तपिश और शुरुआत को देखते हुए, आज इस शुभ अवसर पर, समूह ने, मीठी ठंडे शरबत , प्याऊ सेवा का उद्घाटन, महिला जागृति समूह के सभी सदस्यों के साथ, वितरण कर, राहगीरों को शीतलता एवं ठंडक का ,आभास कराया। प्याऊ घर में सारी व्यवस्था है जैसे अनगिनत गिलास, डकी, मटके वहां की साफ-सफाई और ताजा पानी की सेवा के लिए दो लड़कों को पारिश्रमिक भी दिया जाएगा राहगीरों ने ठंडे मीठे शरबत का आनंद लिया क्या उस एवं के उद्देश्य जल ही जीवन है और जल दान महादान है। मिट्टी से बने हुए मटके की शीतल जल और उनकी खूबियां अब के आधुनिक उपकरण नहीं ले सकते। समूह की महिलाओं के द्वारा, मिट्टी से बने हुए मटके, राहगीरों की सुविधा, एवं उनके फायदे, भी बताया गया जैसे….मटके में छोटे-छोटे छेद होते हैं जो आंखों से नहीं नजर आते हैं , जिससे पानी रिसता है, और मटके की सतह को नम रहता है। और मटके परबाहर के तापमान का असर कम हो जाता है जिसकी वजह से पानी ठंडा रहता है।मिट्टी में पाए जाने वाले पानी में घोलकर सभी तरह की शरीर की परेशानियों को दूर करता है जैसे एसिडिटी, डाइजेशन, ओस्टियोपोरोसिस, गर्भवती महिलाओं के लिए , एल्कलाइन वाटर, सभी के लिए बहुत अच्छा होता है। इसीलिए कहा भी गया है। पिये मिट्टी के घड़े का पानी और रखें पाचन को दुरुस्त जल हमारी जीवन का आधार है जल है तो कल है जल के बिना सुनहरे जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती जल पृथ्वी पर उपलब्ध एक महत्वपूर्ण संसाधन है प्रकृति की देन जल भी आजकल बंद बाटलो में बिक रहे हैं, आम राहगीरों के लिए, निशुल्क प्याऊ घर, महिला जागृति समूह, के द्वारा किया गया, जिनमें बहुमत महिलाओं का……… सहयोग रहा।
*जल है.. तो सोना, इसे कभी… नहीं खोना
सार्वजनिक निःशुल्क प्याऊ घर के लिए सहयोगी बहने डॉ, रजनी चतुर्वेदी, सुनीता चावला, प्रीति सक्सेना,अलका यादव,संध्या तिवारी,अनिता दुआ,सरिता अग्रवाल,संगीता साहू,नंदिनी तिवारी,अनुपमा जैन,प्रेमलता तिवारी,शोभा गुप्ता,भारती श्रीवास्तव,डॉ, पिंकी गौड़,विनीता वर्मा,खेम साहू,डॉ, आरती पांडे,सचिव डॉ, आरती पाठक जी सरिता सराफ का भी सहयोग रहा,
कार्यक्रम में पूरी निष्ठा के साथ सेवा कार्य में निशा सोनी,उषा भांगे,किरण पाठक,रश्मि गुप्ता,कविता कर्ष ,रश्मि त्रिभुवन सिंह अश्वनी जांगड़े का भी विशेष योगदान रहा महिला जागृति समूह की सभी सदस्यों की ओर से सेवा कार्य अनवरत रूप से जारी है