टाउनशिप में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विविध आयोजन
भिलाई। सेल, निगमित कार्यालय एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह के निर्देशानुसार तथा महाप्रबंधक नगर प्रशासन पी के घोष के मार्गदर्शन में नगर सेवाएंँ विभाग द्वारा 16 से 31 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
इस अभियान के अन्तर्गत नगर सेवाएँ विभाग के जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 अगस्त को हॉस्पिटल सेक्टर, सेक्टर-2 तथा सेक्टर-4 में डेंगू रोकथाम और नियंत्रण अभियान चलाया गया। जिसके तहत फील्ड स्प्रे, हाउस स्प्रे, स्पेड वर्क, प्लांट स्प्रे और फोगिंग कार्य को सम्पन्न किया गया। प्लांट स्प्रे के तहत हैवी मेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल, लांँग रेल मिल आदि विभागों में स्प्रे किया गया। इसी कड़ी में पीएचडी की एक दूसरी टीम द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7 में डेंगू रोकथाम हेतु बच्चों और शिक्षकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया और बच्चों को डेंगू से कैसे बचें व इसके रोकथाम के विषय में जानकारी दिया गया। साथ ही ऑपरेशन मिशन मंगल के तहत दुकानदारों तथा नागरिकों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया गया। विशेष अभियान अब तक सेक्टर-1,2,3,4,5,6,10 व हॉस्पिटल सेक्टर में चलाया गया है।
इस अभियान के दौरान उप महाप्रबंधक नगर अभियाँंत्रिकी विभाग मोहन देशपांडे, उप महाप्रबंधक सुब्रत प्रहराज, उप महाप्रबंधक डॉ जी के दुबे, सहायक महाप्रबंधक के के यादव, उप प्रबंधक व्ही के भोंडेकर, उप प्रबंधक ए के बंजारा सहित डी के मिश्रा, एस एस सिन्हा, हेल्थ इंस्पेक्टर रत्नाकर दलाई, कामता प्रसाद, राजेन्द्र जैन, जगरनाथ, सिम्मया, रामलु, डेंगू रोकथाम और नियंत्रण समिति के सदस्यगण व आम नागरिकगण सम्मिलित थे।
इसी कड़ी में 21 अगस्त को ही जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू रोकथाम और नियंत्रण के तहत विशेष अभियान आपरेशन डॉन सेक्टर-1 में चलाया गया जिसके तहत हाउस स्प्रे, फील्ड स्प्रे, स्पेड वर्क, ऑयलिंग, मैन होल स्प्रे, फोगिंग, प्लांट स्प्रे तथा पम्फलेट वितरण किया गया। वहीं सेक्टर-1 में बड़ी संख्या में कूलर के पानी को खाली करवाया गया तथा लोगों में जागरूकता अभियान चलाया गया।