मुंगेली

पुरानी पेंशन बहाल करने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई लोरमी के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा बजट सत्र में कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग *पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करने की घोषणा करने पर धन्यवाद देते हुए आभार रैली का आयोजन किया गया। ज्ञातब्य है कि प्रदेश के पूरे प्राथमिक शाला में अध्यापन कराने वाले सहायक शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों ने दिसम्बर में 18 दिनों का अनिश्चितकालीन हड़ताल किया था जिसमें उन्होंने वेतन विसंगति को दूर करने राज्य सरकार से अपील की थी,इस आंदोलन के बाद सरकार दबाव में आई और पूरे प्रदेश में लगभग 25 हजार सहायक शिक्षको को पदोंन्नति देने का आदेश जारी हुआ साथ ही अब 17 सालों से बंद पुरानी पेंशन को फिर से राज्य में बहाल करने की घोषणा सरकार ने की है इसे सहायक शिक्षक साथी अपनी बड़ी जीत मान रहे हैं, और जल्द ही अपनी सबसे बड़ी मांग वेतन विसंगति को दूर करने की मांग की है ।पूरे प्रदेश सहित लोरमी में भी सैकड़ो की संख्या में सहायक शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों ने मूँगेली रोड स्थिति गुरुद्वारा चौक से फब्बारा चौक लोरमी तक गाजे- बाजे आतिशबाजी के साथ रैली निकाली गई।जिसमें बढ़ चढ़कर सभी ने हिस्सा लिया।रैली में पुरानी पेंशन जिंदाबाद,सहायक शिक्षक फेडरेशन जिंदाबाद और माननीय भूपेश बघेल जी जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान करते हुए अंत में मुंगेली रोड चौक पर पेंशन मिलने की खुशियों के रूप में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा केक काटा गया। जिसमें प्रमुख रूप से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश तिवारी साहित,ब्लॉक अध्यक्ष सुलभ त्रिपाठी ,निलेश दुबे,अभिजीत तिवारी,रामप्रसाद डिंडोरे,राजेश्वर लोनिया,विनोद कुर्रे,वरिशा मंडावी, मनीषा जगत,साधना पोर्ते ,प्रेमलता मरकाम,दुर्गा मरावी, बलवन कैवर्त,सोनसिंह राजपूत, थानूराम साहू, पोकल यादव, द्वारिका साहू,ओमप्रकाश साहू,ओमप्रकाश ध्रुव,विनोद कुर्रे,राकेश साहू,संजय राजपूत,राजकुमार कश्यप,प्रकाश ध्रुव,रामप्रसाद डिंडोरे,दिलीप घृतलहरे, , आशुतोष मिश्रा, अमित जायसवाल,राकेश साहू संजय राजपूत ,मनोज गोस्वामी भूपेंद्र सिंह राजपुत, छत्रपाल कश्यप ,राजेंद्र अनंत,राजेंद्र धृतलहरे गेंदलाल बघेल ,सुशील यादव,हेमंत राजपूत संतोष साहू दाऊलाल कश्यप,संतोष राजपूत ,थानूराम साहु,नरेंद्र राजपूत,सतीश राजपूत ,जितेंद्र वैष्णव, नंदकुमार,नरेश दुबे,कृष्ण चंद्र राजपूत ,अनिल सोनी ,सुरेंद्र सोनवानी ,बसंत कुमार पटेल, भुवनेश्वर साहू,कमलेश महिलांगे,अमृतलाल घृत लहरे,राजतिलक,बेदी सिंह आदि सैकड़ों की संख्या,सहायक शिक्षक उपस्थिति रहे।।

Related Articles

Back to top button