Uncategorized

*एनएसयूआई प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजा पटेल (जिला प्रभारी – मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही ) ने बजट को लेकर दी प्रतिक्रिया कहा “बजट गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के अनुरूप*

बेमेतरा:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने राज्य के वित्त मंत्री के रुप में राज्य वित्त वर्ष 2022-23 का बजट मंगलवार को विधानसभा में पेश किया। इस दौरान पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने गोबर से बने ब्रिफकेस में बजट के दस्तावेज रखकर लाए। जिस पर लिखा था ‘गोयम वसते लक्षमी’ यानी गोबर में लक्ष्मी जी वास करती है। इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के कार्यकारिणी सदस्य राजा पटेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के अनुरूप राज्य का बज़ट पेश किया है। जिसमें गाँव, गरीब, कर्मचारी, किसान, युवा, बेरोजगार एवं सभी वर्गो को केंद्रित करते हुए बज़ट पेश किया। बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा, विधायको की निधि 2 करोड़ से बढ़ा कर 4 करोड इसी तरह जिला पंचायत अध्यक्षो के लिए 15 लाख, उपाध्यक्षो के लिए 10 लाख और सदस्यों के लिए प्रतिवर्ष 4 लाख रुपए निधि एवं इसके अलावा जनपद अध्यक्ष 5 लाख रुपया, उपाध्यक्ष 3 लाख और सदस्यों की निधि 2 लाख रुपए करने की घोषना की और पंचायत प्रतिनिधियों की वेतन वृद्धि की घोषणा की। इसी प्रकार महिला स्वसहायता समूहो को वितरित 12 करोड़ 77 लाख रुपये की ऋण माफी एंव नविन ऋणों पर ऐतिहासिक बढ़ोतरी किया है। भूमिहीन कृषि मजदूरों को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि 6000 से बढ़ाकर 7000 करने की घोषणा की, 11 नए अनुविभागीय कार्यालय एवं 6 नए तहसील खोलने की घोषणा, इस बजट में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओ के लिए युवा मितान क्लब गठन करने की घोषणा जिसके लिए 75 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। बेरोजगारी दूर करने छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन की शुरुआत, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल एवं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा में छत्तीसगढ़ के मुल निवासीयों का परीक्षा शुल्क माफ करने की घोषणा की, किसानो को गुणवक्तायुक्त बीज देने 123 करोड़ रुपये प्रावधान, इसी प्रकार 20 हजार 40 करोड़ रुपए के अधिक का कृषि बजट भी शामिल किया गया, जो कि चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 की तुलना में 1424 करोड़ रुपये से अधिक है, शिक्षा के क्षेत्र में भी अनेक घोषणाएं की गया है जो मुख्यमंत्री जी का की सोच को दर्शाता हैं एवं इस प्रकार के अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं को बजट में सम्मिलित किया है।

Related Articles

Back to top button