छत्तीसगढ़

नक्सल प्रभावित क्षेत्र कन्हारगांव में आईटीबीपी की 45वीं वाहिनी ने किया 45th Corps of ITBP in Naxal affected area Kanhargaon

नक्सल प्रभावित क्षेत्र कन्हारगांव में आईटीबीपी की 45वीं वाहिनी ने किया
सिविक एक्शन कार्यक्रम
नारायणपुर, 11 मार्च 2022-देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में भारत सरकार के तत्वाधान में भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा विभिन्न जनहित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 45वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा बीते दिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र कन्हारगाव में ह्यूमन फेस ऑफ सिक्यूरिटी विषय को केंद्रित कर कमांडेंट 45वीं वाहिनी की श्री रोशन सिंह असवाल, के मार्गदर्शन में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कन्हारगाव क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली पंचायतों के लगभग 350 जरूरतमंद लोगों को दैनिक उपयोग से आने वाले सामग्री साड़ी, टी-शर्ट, लोअर ट्रेक सूट तोलिया, लुंगी बेडसीट, मच्छरदानी, के अलावा रेडियो सैट, वाटर कंटेनर, शादी समारोह में सामुदायिक तौर पर काम आने वाले बर्तन, स्कूली बच्चों को नोटबुक, किताबें, लेखन सामग्री, खेलकूद का सामान एवं किसानों की के लिए गुणवत्ता वाले बीज, उर्वरक आदि का वितरण किया।
इस आयोजन के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ० श्रीमती हरामि पी० ने लगभग 100 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें साफ-सफाई और स्वच्छ पेयजल का उपयोग करने एवं गर्भवती महिलाओं गर्भावस्था के दौरान ध्यान रखने वाली बातें आदि का परामर्श दिया और आवश्यकतानुसार निशुल्क दवाईय वितरित की। साथ ही पशु चिकित्सक डॉ० अखिलेश तोमर द्वारा पालतू पशु की देखरेख के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवश्यक दवाईया दी गई।

इस मौके पर द्वितीय कमान 45वीं वाहिनी श्री रोशन सिंह असवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए और ह्यूमन फेस ऑफ सिक्यूरिटी के संबंध में सभी को जागरूक करते हुए ग्रामीणों को द्वारा किए जा रहे विभिन्न

 

 

लोकोत्थान संबंधी सामाजिक कार्यों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 45वीं वाहिनी देश सुरक्षा के साथ साथ जन सेवा कर मैत्रीपूर्ण संबंध प्रगाढ़ करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है। द्वितीय कमान अधिकारी श्री असवाल ने युवाओं को स्थापित करते हुए केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की भर्ती प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी तथा भविष्य में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button