देश दुनिया

सस्ते तेल के लिए बाइडन सऊदी- UAE से करना चाहते थे बात, फोन ही नहीं उठा Biden wanted to talk to Saudi-UAE for cheap oil, did not pick up the phone

रियाद. रूस और यूक्रेन में जारी जंग (Russia-Ukraine War) के बीच तेल की कीमतें (Crud Oil Price) आसमान छू रही हैं. तेल की कीमतों को कम करने के लिए अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने पहल की थी. उन्होंने तेल उत्पादक देशों के संगठन (Organization of the Petroleum Exporting Countries) यानी OPEC में प्रभावी भूमिका निभाने वाले सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान और संयुक्‍त अरब अमीरात के शेख मोहम्‍मद बिन जायद अल नाहयान को फोन किया. हालांकि, दोनों ने बाइडन का फोन तक नहीं उठाया. इन दोनों ही देशों ने शर्त रखी है कि पहले अमेरिका उसका यमन की जंग में उनका साथ दे, तभी वे बाइडन से बात करेंगे

पिछले 14 वर्षों में तेल की कीमतें 130 डॉलर तक पहुंच गई हैं. सऊदी अरब और यूएई यही दोनों देश हैं जो बड़े पैमाने पर तेल की अतिरिक्‍त आपूर्ति कर सकते हैं. अमेरिका भी तेल की भारी कीमतों से जूझ रहा है. इस संकट पर बाइडन ने मंगलवार को कहा कि वह तेल की कीमतों को कम करने के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि यह व्‍लादिमीर पुतिन की गलती है.

बाइडन ने चेतावनी दी है कि अमेरिका में तेल की कीमतें अभी और ज्‍यादा बढ़ सकती हैं. एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि बाइडन ने सऊदी अरब के शक्तिशाली क्राउन प्रिंस से बात करना चाहा, लेकिन उन्‍होंने जवाब नहीं दिया. हालांकि, बाइडन ने क्राउन प्रिंस के 86 वर्षीय पिता से बात की. उधर, यूएई के शेख मोहम्‍मद ने भी बाइडन के फोन अनुरोध को ठुकरा दिया। यूएई ने अब कहा है कि यह बातचीत अब बाद में होगी.

 

अमेरिका चाहता है कि वह रूस की बजाय सऊदी अरब से तेल की खरीद करे लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. बाइडन अब विकल्‍प तलाश कर रहे हैं लेकिन कोई मिल नहीं रहा है. बाइडन अब वेनेजुएला को अपने पाले में लाना चाहते हैं. उन्‍होंने अपना दूत भी भेजा है. वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है लेकिन वह सप्‍लाइ नहीं कर पा रहा है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button