शिवसेना अध्यक्ष परिहार ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में भरा जोश,

भिलाई / शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रमुख धनन्जय सिंह परिहार आज भिलाई पहुचे, जहा उन्होंने संभाग स्तरीय पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं की चुनावी तैयारी की समीक्षा बैठक ली, सुपेला स्थित इंडियन कॉफी हाउस में आयोजित इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष धनंजय सिंह परिहार ने सभा में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से पांच महीने बाद होने वाले चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की, आपको बता दे कि शिवसेना ने आने वाले विधानसभा चुनाव में लगभग 70 से 72 सीट में पर अपने उम्मीदवार चुनाव में उतारने का दावा कर रही है, पत्रकारों के सवालों जवाब देते हुए धनन्जय सिंह परिहार ने कहा कि पुरे छत्तीसगढ़ में उनकी तोड़ों मोर्चा रैली कर रही है और जनता के बीच जाकर अपना घोषणा पत्र बाँट रही है, उन्होंने कहा हमारी छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनती है तो हम वृद्धा पेंशन जो अभी कांग्रेस ने बढाकर 500 किया है उसको हम 3000 करेंगे, किसानों से धान खरीदी 3500 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य में करेंगे,
शिवसेना के दुर्ग जिला अध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि आज भिलाई में दुर्ग संभाग की बैठक रखी गई, जिसमे छत्तीसगढ़ प्रमुख धनंजय सिंह परिहार आगामी चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा की, इसके साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की, सम्राट सिंह ने बताया कि उनका संगठन लगातार अवैध जुआ सट्टा, गौ तस्करी जैसे अवैध कारोबार पर लगाम लगाने का कार्य कर रहा है, संघठन के उच्च पदाधिकारियों ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तोड़ो मौर्चा रैली का आयोजन कर जनसंपर्क किये जाने की जिम्मेदारी दी है |
शिवसेना के छत्तीसगढ़ प्रमुख धनन्जय सिंह परिहार ने दुर्ग संभाग से आये पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जोष भरते हुए छत्तीसगढ़ में शिवसेना की जीत का दावा किया है | इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष धनंजय सिंह परिहार, मधुकर पाण्डेय, राकेश श्रीवास्तव, रेशम जांगड़े, शिवराम केशरवानी राजेश टावरी, कृष्णा यादव, प्रकाश वर्मा, शंकर चेनानी, अमर, कमलकार यादव, धनराज कुर्रे, दाऊ धनकर, उज्जवल पंचतोड़े, योगेश केलकर, दिनेश ताम्रकार,योगेश साहू, आकाश सिंह राजपूत समेत भिलाई दुर्ग के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे |
शिवसेना के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ शिवसेना पिछले 39 वर्षों से प्रदेश की जनता के लिए संघर्षरत है प्रदेश में भ्रष्टाचार फैला हुआ है बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, अपराध, नशा यह सब अपनी चरम पर है और इसका एक चैनल बना हुआ है, इस चैनल को तोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ शिवसेना के द्वारा पूरे प्रदेश में तोड़ो मोर्चा यात्रा निकाली जा रही है ।
छत्तीसगढ़ शिवसेना के द्वारा निकाले जा रहे मोर्चा का उद्देश्य प्रदेश के सभी विभागों में हो रहे भ्रष्ट्राचार जैसे :- शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी के क्षेत्र में, मजदूर वर्ग का शोषण, किसानों को समय पर उचित समर्थन मूल्य की राशि न मिलना, खाद और बीज की कमी और कालाबाजारी, उसकी गुणवत्ता की कमी आदि को रोकने व प्रदेश में लगातार हो रहे अपराध, नशे के अवैध धंधे इन सभी का जो चैनल बना हुआ है, उसको तोड़ने के लिए पुरे छत्तीसगढ़ में शिवसेना के द्वारा “तोड़ो मोर्चा यात्रा शुरू की जायेगी ।
तोड़ो मोर्चा का उद्देश्य : –
- वायदे आश्वासन देकर वोट लेकर सत्ता पाने की मानसिकता को तोड़ने हेतु
- हर सरकारी काम में कमीशन लिए बिना काम नहीं करने की सोच को तोड़ो
- आमजन को कुचलने की सोच को तोड़ो
- आमजन को उसका अधिकार सम्मान नही देने की सोच को तोड़ो
छत्तीसगढ़ में शिवसेना की सरकार बनने पर यह गारंटी योजनाऐं लागू की जायेंगी
- प्रदेश के बेरोजगारों को स्थानीय प्रत्येक औद्योगिक इकाईयों में 70 प्रतिशत तक रोजगार के आरक्षण का वादा करते है, पूरा करेगी शिवसेना सरकार
- समस्त मजदूर भाइयों को उनको उचित सरकारी दर से मजदूरी शासन तय मूल्य से दिलायेगी शिवसेना सरकार महिलाओं को घर बैठे हुए काम दिलाकर प्रतिमाह 5000 रूपये तक की आमदनी करवाएगी शिवसेना सरकार
- हमर कन्या योजना लागू करेंगे बेटी पैदा होने से पढाई-लिखाई शादी तक शिव सेना सरकार की जिम्मेदारी
- छत्तीसगढ़ी बच्चों के विकास के लिए कक्षा पहली से अंग्रेजी शिक्षा अनिवार्य करेगी शिवसेना सरकार
- ऐसे उद्योग की अनुमति देंगे जिनसे पर्यावरण दूषित न हो, सुनिश्चित करेगी शिवसेना सरकार
- आदिवासियों को उनकी देशी शराब बनाने में 25 लीटर तक की छूट देगी शिवसेना सरकार
- स्थानीय निकाय के द्वारा बढ़ाये गए अनाप-शनाप टैक्स को कम करेगी शिवसेना सरकार
- वन विकास करके प्रदेश में वन का प्रतिशत 50 से उपर करेगी शिवसेना सरकार
- बेरोजगारों को 5000 रू. मानदेय देने की शिवसेना सरकार की जिम्मेदारी
- बूढादेव मंदिरों का पुनरुद्धार करने के लिए वचनबद्ध है शिवसेना सरकार
- किसानों की फसल मूल्य 3500/- प्रति क्विंटल करेगी शिवसेना सरकार
- सामूहिक खेती में 8 घंटे के काम पर प्रतिमाह 6000/- रू. दिया जायेगा.)
- बुजुर्ग, विधवा पेंशन प्रतिमाह 5000 रुपये देगी शिवसेना सरकार
- हर विधानसभा में आई.टी.आई. सेंटर खोलेगी शिवसेना सरकार
- जातिगत भेदभाव पर कडा नियम बनाएगी शिवसेना सरकार
- मितानियों को ईलाज हेतु स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करना
- हर हाथ को काम और उसका सही दाम
इन अभी योजनायों को लेकर “तोडो मोर्चा यात्रा” प्रारंभ की जा रही है । चूंकि छत्तीसगढ़ देवी मंदिरों का गढ़ है, इसलिए लगभग हर देवी मंदिरों से हमारा यह “तोडो मोर्चा यात्रा” निकाला जाएगा । जिसमें मुख्य रूप से शिवरी नारायण मंदिर, रतनपुर का महामाया मंदिर, चन्द्रपुर, डोंगरगढ़, सर्वमंगला कोरबा, भोरमदेव कर्वधा, खल्लारी मंदिर बागबाहरा, महामाया मंदिर अंबिकापुर, झलमला मंदिर बालोद, महामाया मंदिर रायपुर आदि पुण्य मंदिर स्थलों से मोर्चा का शुभारंभ किया जायेगा जो लगभग 45 विधानसभा, 70 ब्लाक, 2500 पंचायतें, 250 ग्रामीण बाजार से गुजरता हुआ, 10 लाख पाम्पलेट वितरित करते हुए मोर्चा निकाला जाएगा ।