छत्तीसगढ़

ग्राम गिधौरी में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर’

’ग्राम गिधौरी में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर’

बिलासपुर 10 मार्च 2022

जनसंपर्क विभाग द्वारा बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम गिधौरी में आज फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुचाई गई।
शिविर में पहुंचे हुए लोगों को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना,, सार्वभौम पी.डी.एस., वनोपज संग्रहण आदि योजनाओं के बारे में बताया गया, साथ ही उन्हें योजनाओं से संबंधित अन्य प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने किया।
प्रदर्शनी को ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों की जानकारी एक ही जगह पर मिलने का अच्छा माध्यम बताया। ग्रामीणों ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से लोग जागरूक हो रहे हैं। शिविर में सरपंच श्री मन्नू सूर्यवंशी, श्री बजरंग कश्यप, श्री अश्वनी धीवर, श्री गिरधर कौशिक, श्री राकेश कुमार, सुश्री आरती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button