छत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले में प्रशासन तुहर द्वार पहल शुरू : कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने ग्राम जंगलपुर में लगाई राजस्व शिविर Administration started in Kabirdham district by Tuhar Dwar initiative: Collector Shri Ramesh Kumar Sharma set up revenue camp in village Jangalpur

कबीरधाम जिले में प्रशासन तुहर द्वार पहल शुरू : कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने ग्राम जंगलपुर में लगाई राजस्व शिविर

ग्राम पंचायत स्तर पर हो रही राजस्व मामलो की सुनवाई

कवर्धा, 10 मार्च 2022। किसानों के राजस्व संबंधित समस्याओं का निराकरण करने के लिए जिले के सभी ग्राम पंचायतों में राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल के साथ पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम जंगलपुर में आयोजित राजस्व शिविर का आवलोकन किया। कलेक्टर श्री शर्मा ने ग्रामीणों से चर्चा की और उनके समस्याओं से अवगत हुए। उन्होने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में निर्धारित तिथियों से पहले कोटवारों के माध्यम से मुनादी करा दे,ताकि इस शिविर में ग्रामीण किसान भाग लेकर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सके। श्री डीएल डाहिरें, कृषि उपसंचालक श्री एम डी डड़सेना, जपद पंचायत सीईओ श्री पन्ना लाल धुर्वे व संबंधत अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा जिले के सभी ग्राम पंचायतों में राजस्व शिविर लगाई जा रही है। इस शिविर में अविवादित नामांतरण, अविवादित बटवारा, सीमांकन, ऋण पुस्तिका, अभिलेख, त्रृटि सुधार, आय जाति, निवास प्रमाण पत्र आरबीसी के तहत आर्थिक सहायता के प्रकरण आदि से संबंधित आवेदन पत्र आवेदको से लिए जा रहे है। प्राप्त आवेदनों पत्रों का नियमानुसार मौके पर ही निराकरण संबंधित राजस्व अधिकारी के द्वारा करने के निर्देश दिए गए है।

 

 

शिविर में इन समस्याओं का होगा समाधान-

इस राजस्व शिविर में राजस्व संबंधित किसानों के अविवादित नामांतरण, अविवादित बटवारा, सीमांकन, ऋण पुस्तिका, अभिलेख,त्रृटि सुधार, आय जाति, निवास प्रमाण पत्र आरबीसी के तहत आर्थिक सहायता के प्रकरण आदि से संबंधित आवेदन पत्र लिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button