छत्तीसगढ़
सुगम यातायात व्यवस्था बनाने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने मांगी पुलिस प्रशासन से मदद District Trade and Industry Center sought help from police administration to make smooth transport system
सुगम यातायात व्यवस्था बनाने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने मांगी पुलिस प्रशासन से मदद
कवर्धा, 10 मार्च 2022। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि बोड़ला विकासखंड के औद्योगिक क्षेत्र ग्राम हरिनछपरा सडक मार्ग पर गन्ने से लदे ट्रेक्टर ट्राली खडे करते है, जिससे आवागमन बाधित हो जाता है। उन्होंने आवागमन बाधित होने से बचने, उद्योग
पतियों, व्यापारियों को अपने कच्चा माल, उत्पाद को लाने ले जाने में किसी भी प्रकार की परिशानियों का सामना न करना पडे इसलिए सर्व संबंधितों तथा किसानों से भी सहयोग की अपेक्षा करते हुए निवेदन किया है। उन्होंने प्रबंध संचालक, भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित,शक्कर नगर, ग्राम राम्हेपुर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बोड़ला एवं पुलिस थाना प्रभारी, बोड़ला को भी सहयोग प्रदान करने पत्र लिखा है।