छत्तीसगढ़

वाट्सप ग्रुप में C.M. पर भाजपा नेता द्वारा आपत्ति जनक टिप्पणी किये जाने को लेकर युवा कांग्रेस ने थाने में की शिकायत C.M in whatsapp group But the Youth Congress complained to the police station regarding the objectionable remarks made by the BJP leader.

▪️वाट्सप ग्रुप में C.M. पर भाजपा नेता द्वारा आपत्ति जनक टिप्पणी किये जाने को लेकर युवा कांग्रेस ने थाने में की शिकायत ।
▪️खैरागढ़ भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया के वाट्सप ग्रुप खैरागढ़ लीजेंड में किया था आपत्तिजनक टिप्पणी ।

 

खैरागढ़ । नवनियुक्त खैरागढ़ शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष सोनू ढीमर एवं खैरागढ़ युवक कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष मनोहर सेन के अगुवाई में आज खैरागढ़ थाने में भारतीय जनता पार्टी के मंडल शहर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की शिकायत खैरागढ़ थाने में किया गया है। आपको बता दें कि अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के वाट्सप ग्रुप में अप्पति जनक टिप्पणी कल रात्रि को पोस्ट किया था। जिसे लेकर खैरागढ़ शहर युवा कांग्रेस सहित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी रोष व्याप्त है। इसी के चलते आज दिनाँक को सोनु ढीमर खैरागढ़ युवक कांग्रेस अध्यक्ष , मनोहर सेन खैरागढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष, की अगुवाई में खैरागढ़ के कांग्रेस पार्टी के सभी युवा पदाधिकारी खैरागढ़ थाना पहुंचकर थाना प्रभारी खैरागढ़ के नाम से शिकयत पत्र प्रस्तुत कर भाजपा नेता अनिल अग्रवाल पर अपराध पंजीबद्ध किये जाने की मांग करते हुए शिकायत पत्र का ज्ञापन सौपा गया है। यदि उक्त मामले पर कार्यवाही नहीं किये जाने की दशा में जिला के उच्च अधिकारी से किये जाने की बात मीडिया को कही गयी है। उक्त शिकायत करने खैरागढ़ युवा कांग्रेस के समीर कुरैशी जिला महासचिव , पलाश सिंह जिलामहासचिव , मोहित भोंडेकर जिलासचिव, मिलाप ढीमर , खुमेश रजक , गिरीश सारथि , राजा सोलंकी जिला महासचिव , मनीष सोनी , राजा रजक , तब्बू खान , आकाश मेश्राम उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button