छत्तीसगढ़

मामा ने भांजे को लूटने की बनाई योजना पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया लूट की घटना का पर्दाफाश मामा ने भांजे को लुटाने की पुलिस ने 24 घण्टों के साथ लूट की घटना का पर्दाफाश किया

*मामा ने भांजे को लूटने की बनाई योजना पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया लूट की घटना का पर्दाफाश।*

➡️ *अपने तीन साथियों के साथ दिया घटना को अंजाम।*
➡️ *पुलिस ने प्रार्थी के मामा सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की नगदी 1,10,000/- रूपये को किया बरामद।*

महासमुंद -दिनांक 09.03.2022 को प्रार्थी ने थाना पटेवा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सब्जी मण्डी महासमुन्द से सब्जी बिक्री का रकम 1,10,000/- रू. पीट्ठू बैंग में रखकर महासमुन्द से पिथौरा जा रहा था। जिसें अज्ञात आरोपी द्वारा पटेवा बस स्टैण्ड के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईशारा कर लिफ्ट मांगने पर अपनी मो. सा. क्रमांक CG 06 GP 0753 मैं बैठाकर पिथौरा तरफ जा रहा था तभी रास्ते में तेन्दुवाही मोड के पास मोटर सायकल को रोकने बोला मोटर सायकल रोकने पर पीछे पैठा अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू दिखाकर डरा धमका कर पीट्ठू बैंग में रखे 1,10,000/- रूपये लूटकर भाग गये थे। जिस पर प्रार्थी दिनेश कुमार साहू पिता तिजउ राम साहू उम्र 25 वर्ष ग्राम चुरूपाली थाना तेन्दूकोना जिला महासमुन्द वर्तमान में अग्रवाल फार्म हाउस गाडाघाट में मैनेजर के पद पर कार्यरत् है ने थाना पटेवा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.03.2022 को महासमुन्द सब्जी मण्डी से सब्जी बिक्री कर का पैसा 1,10,000/- रूपये नगदी रकम को काला बैंग के अंदर में रखकर अकेला महासमुन्द से अपना मोटर सायकल साईन एचपी CG 06 GP 0753 से एनएच 53 रोड होते हुये पिथौरा जा रहा था कि दोपहर करिबन 12ः30 बजे बस स्टैण्ड के पास पहुंचा था कि रोड में एक अज्ञात व्यक्ति उससे 1,10,000/- रूपये चाकू के नोक में लूट ली गई है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना पटेवा में अपराध/धारा 392,34 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

जैसे ही घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला को मिली उन्होंने जिलें के जिले के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रांगर्त अज्ञात आरोपियों को पकड़ने हेतु नाकेबंदी करने निर्देशित किया। जिस पर क्षेत्रों में नाकेबंदी की कार्यवाही की गई प्रार्थी द्वारा बताए गए हुलिए से मिलते आरोपी का पता नही चला। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये सायबर सेल महासमुन्द की टीम एवं थाना पटेवा की पुलिस टीम को आरोपी की पता तलाश करने हेतु टीम का गठन किया। सायबर सेल की टीम द्वारा प्रार्थी से पुछताछ की गई तो पता चला की प्रार्थी हण्डा एवं पैसा झरन जैसी चिजों पर विश्वास करता है और उसके लिए लोगो से मिलता रहता है। प्रार्थी ने कुछ दिन पूर्व अपने मामा को बताया था कि लगभग दिनांक 09.03.2022 को उसने अपने सेठ से आने वाली शादी के खर्चे के लिए लगभग एक लाख रूपये मिलने वाला है। प्रार्थी के मामा से जब पुछताछ की गई तो पुलिस को कुछ तथ्य मिला। सायबर सेल की टीम ने घटना के आसपास लगे सी0सी0टी0व्ही0 फुटेज को खंगाला तो पुलिस को पता चला कि घटना के पुर्व कुछ युवक दिखाई दे रहें है। पुलिस और सायबर सेल की टीम ने ग्राम सम्हर के आस पास एक संदिग्घ युवक को घेराबंदी कर पकड़ा और उससे नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम कुमार ठाकुर पिता श्रीलाल ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी जम्हर थाना पिथौरा जिला महासमुंद बताया । कड़ाई से पुछताछ करने पर उसने बताया की प्रार्थी के मामा नेतराम साहू पिता धनीराम साहू उम्र 29 वर्ष निवासी चुरूपाली थाना तेन्दूकोना से उसकी जान पहचान है। बातों बातों में उसने बताया था की उसका भाचां एक सब्जी मण्डी में काम करता है और कुछ समय बाद उसके भांजे और भंाजी के एक साथ शादी होने वाली है और इस शादी के लिए भंाजे का सेठ उसे एक लाख रूपये देने वाला है। उस रूपये से दिनांक 09.03.2022 को रायपुर में खरीददारी करने जाने वाले हैं। कुमार ठाकुर ने इस जानकारी से प्रार्थी के मामा के साथ मिलकर लुट की घटना की योजना तैयार की। उसके बाद अपने साले कुशल ध्रुव पिता लोकनाथ ध्रुव उम्र 25 निवासी मोखा थाना कोमाखान जिला महासमुंद को अपने लुट की घटना को अंजाम देने की लिए शामिल किया और इसके लिए एक और लड़के को लाने की बात की। आरोपी कुमार ठाकुर के साले (कुशल धुव्र ) के साथ काम रायपुर में करने वाले बिहारी लाल कश्यप पिता मोहन लाल कश्यप उम्र 29 वर्ष निवासी नायला भाटापारा जिला जांजगीर चांपा को इस घटना में अंजाम देने के लिए राजी कर लिया । प्रार्थी का मामा अपने भांजे से खरीदारी करने के लिए रायपुर जाने की बात कहकर उसके पल पल जानकारी ले रहा था और इस जानकारी को कुमार ठाकुर को दे रहा था । कुमार ठाकुर अपने अन्य साथी बिहारी लाल कश्यप पिता मोहन लाल कश्यप निवासी नायला भाटापारा जिला जांजगीर चांपा एवं कुशल धुव्र पिता लोकनाथ धुव्र निवासी मोखा थाना कोमाखान जिला महासमुंद के साथ पैसा लूटने का प्लान बनाकर कुमार ठाकुर एवं कुशल ध्रुव, बिहारी लाल कश्यप तीनो महासमुन्द सब्जी मण्डी गये । प्रार्थी दिनेश कुमार साहू को रकम लेते देखकर प्रार्थी के पीछे पीछे मोटर सायकल से तुमगांव आये, वहां से पटेवा की जाते देखकर तीनो प्रार्थी के मोटर सायकल से आगे बढकर पटेवा बस स्टैण्ड में आ गये तथा अपने एक साथी बिहारी लाल कश्यप को पटेवा बस स्टैण्ड में रहने एवं प्रार्थी से लिफ्ट मांगने हेतु खड़ा किये थे । जब प्रार्थी दिनेश साहू पटेवा बस स्टैण्ड के पास पहुंचा तब बिहारी लाल कश्यप प्रार्थी को रूकवा कर लिफ्ट मांगने पर अपनी मो0सा0 में बैठाकर पिथौरा तरफ जा रहा था तब रास्ते में तेन्दुवाही मोड के पास मो0सा0 को रोकने बोला मो0सा0 रोकने पर पीछे बैठा बिहारी लाल कश्यप द्वारा चाकू दिखाकर एवं पीछे से आ रहे कुमार ठाकुर, कुशल ध्रुव तीनो के द्वारा प्रार्थी को डरा धमका कर पीट्ठू बैग में रखे 1,10,000 रू0 लूटकर तीनो मो0सा0 में पटेवा की ओर भाग गये । कुमार ठाकुर की निशानदेही पर प्रार्थी के मामा नेतराम साहू पिता धनीराम साहू उम्र 29 वर्ष निवासी चुरूपाली थाना तेन्दूकोना एवं घटना में शामिल कुमार ठाकुर के साले कुशल धुव्र पिता लोकनाथ धुव्र उम्र 25 निवासी मोखा थाना कोमाखान जिला महासमुंद एवं उसके साथी बहारी लाल कश्यप पिता मोहन लाल कश्यप उम्र 29 वर्ष निवासी नायला भाटापारा जिला जांजगीर चांपा को रायपुर से गिरफतार उसके पास लुट की रकम् 110000 (एक लाख दस हजार रूपये ). घटना प्रयुक्त मोटर सायकल एवं चाकू को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्रीे विवेक शुक्ला मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा श्री विनोद मिंज के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक श्री गोपाल धुर्वे, थाना प्रभारी पटेवा सुश्री कुमारी चन्द्राकर सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सउनि0 विकास शर्मा, प्र0आर0 मीनेश धुव्र, आर0 देव कोसरिया,दीनेश साहू ,शुभम पाण्डेय शैलेश ठाकुर एवं थाना पटेवा पुलिस टीम द्वारा की गई है।

*गिरफ्तार आरोपी -*
*01. नेतराम साहू पिता धनीराम साहू उम्र 29 वर्ष निवासी चुरूपाली थाना तेन्दूकोना।*
*02. कुमार ठाकुर पिता श्रीलाल ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी जम्हर थाना पिथौरा जिला महासमुंद।*
*03. बिहारी लाल कश्यप पिता मोहन लाल कश्यप उम्र 29 वर्ष निवासी नायला भाटापारा जिला जांजगीर चांपा*
*04. कुशल धुव्र पिता लोकनाथ धुव्र उम्र 25 निवासी मोखा थाना कोमाखान जिला महासमुंद।*

*जप्त सम्पत्ति –

 


*01 लूट का नगदी रकम 1,10,000/-(एक लाख दस हजार) रूपयें।*
*02. 05 नग विभिन्न कंपनीयों के मोबाईल कीमति 18,900/- रूपये*
*03. घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल कीमति 20,000/- रूपये।*

*कुल जुमला कीमति करीबन 1,48,900/- (एक लाख अडतालिस हजार नौ सौ) रूपये*

Related Articles

Back to top button