Uncategorized
तागा के मध्यान्ह भोजन समूह को चावल कोठी का किया गया वितरण

तागा संकुल के अन्तर्गत शा पू मा तागा के जनभागीदारी व शाला प्रबंधन के अध्यक्ष राजकुमार कश्यप उपाध्यक्ष मोहन कश्यप प्रधान पाठक एल पी पाण्डे के व्दारा शा पू मा शाला मे मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाले स्व सहायता समूह को बीइओ कार्यालय से प्राप्त चावल कोठी का वितरण किया गया शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने कहा की चानल कोठी का उपयोग स्वसहायता समूह के सदस्य शाला के किचन मे साफ चावलो को रखने मे करेगे साथ ही ढक्कन से बंद करके चावल का उपयोग करने से उसमे कीडे व कचरा पडने की संभावना नही रहती चावल कोठी वितरण के समय रामकुमार शर्मा वरिष्ठ लिपिक ,नन्दलाल साहू ,रविशंकर कौशिक ,छोटे बाबू मुकेश कैवर्त ,व स्वसहायता समूह के रसोइया उपस्थित रहे