छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्टील कालोनी में महिलाओं का किया सम्मान:

दुर्ग । नगर पालिक निगम सीमान्तर्गत वार्ड 60 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पार्षद  जयश्री जोशी की अगुवाई में स्टील कॉलोनी प्रोफेसर कॉलोनी की महिलाओं के द्वारा आयोजित किया गया जिसकी मुख्य अतिथि  मंजू वोरा थी एवं अध्यक्षता,  श्वेता बाकलीवाल ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में  अनीता सावंत  मधु लाखोटिया एवं  प्रीति मिश्रा थी। इन सभी लोगों ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए कि महिलाओं को किस तरह सामंजस बनाकर जीवन को सफल बनाना है।  जयश्री जोशी ने सभी महिलाओं का सम्मान करते हुए कहा कि मां दुर्गा की दस भुजाएं आजकल महिलाओं के जीवन का प्रतीक बन गई है एक भुजा से बच्चे को संभालती हैं तो दूसरी भुजा से घर संभालती है इस तरह ऑफिस, पति, ससुराल, मायका  सब संभालते हुए सफलता की सीढ़ी चढ़ती हैं।  मंजू वोरा ने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही  श्वेता बाकलीवाल ने महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए महिलाओं की गरिमा बनाए रखने अनुरोध किया। इस अवसर पर महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखना चाहिए इस भवन में सुबह योगा क्लास के साथ  मंजू वोरा ने एवं  श्वेता बाकलीवाल द्वारा एक्सरसाइज करने वाली साइकिल का लोकार्पण किया।

मंच संचालन  रश्मि मिश्रा द्वारा गणेश जी की वंदना के साथ प्रारंभ किया गया इस अवसर पर मां काली एवं गणेश जी का साथ में प्रस्तुति मेरी मां के बराबर कोई नहीं दर्शकों का मन मोह लिया।  मृदुला लाखोटिया ने बहुत ही सुंदर कहानी प्रस्तुत की जब भगवान राम ने मां की आज्ञा का पालन करते हुए धनुष बाण चला दिया एवं सभी भाइयों को बताया कि मां यदि आज्ञा देती है तो हम सभी का उसमें हित होता है हमें पालन करना ही चाहिए।
इस अवसर पर स्टील कॉलोनी सोसाइटी की सभी युवा महिलाएं अर्चना मिश्रा  रश्मि मिश्रा आशी बेदी कोमल कुकरेजा संगीता सिंह,रश्मि शुक्ला अनीता पांडे,सीमा साहू दीपिका साहू,ममता साहू किरण शर्मा,उषा साहू,किरण साहू साथ ही कॉलोनी की सभी विशिष्ट महिलाओं का सम्मान किया गया।

Related Articles

Back to top button