छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छत्तीसगढ एनिमल सेवियर मेडिकल होम का भव्य उदघाटन बेजुबाँ के दर्द और मर्ज को मिलेगी राहत

भिलाई। छत्तीसगढ एनिमल सेवियर सोसायटी  के तत्वाधान में गत दिवस सेक्टर-1 बीएसपी अस्पताल के सामने स्थित छत्तीसगढ एनिमल सेवियर मेडिकल होम का भव्य उदघाटन के अवसर पर  दुर्ग रेंज आईजी पुलिस  ओ.पी. पाल,  एसएसपी  बी. एन. मीणा,भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के. के. सिंह, सेन्ट्रल एक्साइज के सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर अशोक कुमार सिंह,नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक यू.के.झा, महाप्रबंधक सुनील झा, छत्तीसगढ वैटनेरी कालेज अंजोरा के डीन एस.के.तिवारी, पार्षद लक्ष्मीपति राजू विशेष रूप से उपस्थित थे।

अतिथियों ने संस्था के इस सद-प्रयास के लिए उन्हें बधाई दी और भविष्य मैं और अधिक बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। नि:शुल्क देखभाल व इलाज के लिए समर्पित विदित हो को छत्तीसगढ एनिमल सेवियर सोसायटी भिलाईनगर एक पंजीकृत संस्था है जो गाय व कुत्तों के नि:शुल्क देखभाल व इलाज के लिए समर्पित है। इस सामाजिक संस्था के समर्पित सदस्य हैं अध्यक्ष, डॉ. अंजली सिंह, उपाध्यक्ष  आकाश साहू, सचिव  अमित चौधरी, सहसचिव हैं सुश्री अंकिता सहाय, इसके अतिरिक्त समिति में अन्य प्रमुख सहयोगी है, जयदेव शुक्ला, आदर्श राय, सुश्री निहारिका दासगुप्ता,  निकलेश,  अभिषेक नेमा,  साई प्रिंस,  अजनेश कुमार, दीक्षा साहू,नचिकेत सिंह,फ्लाश कुमार,भूपेंद्र कुमार, सुश्री शुभांगी झा ,सुरभि सिंह,एनीई रैक्श, ईशा पटेल शामिल है।

अतिथियों ने संस्था के इस सद-प्रयास के लिए उन्हें बधाई दी और भविष्य मैं और अधिक बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
संस्था ने राज गुप्ता का विशेष रुप से आभार मानते हुए उन्हें धन्यवाद दिया जिन्होंने इन जानवरों को घायल अवस्था में इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने के लिए वाहन डोनेट किया है।
कार्यक्रम के अंत में छत्तीसगढ एनिमल सेवियर सोसायटी ने आईजी पुलिस  ओपी पाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनाराय मीणा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के के सिंह तथा छत्तीसगढ वैटनेरी कालेज अंजोरा के डीन एस.के.तिवारी, पार्षद  लक्ष्मीपति राजू को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। सभी अतिथियों ने संस्था द्वारा संचालित एनिमल सेवियर मेडिकल होम का अवलोकन कर गतिविधियों की जानकारी ली। सभी अतिथियों व दर्शकों ने संस्था के वॉलिंटियर्स द्वारा प्रस्तुत नाटक की भी भूरी भूरी प्रशंसा की।
समारोह मे नगर सेवा विभाग के महाप्रबंधक सुनील झा,सहायक पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी यू.बी. एस  चौहान, सचिन देव शुक्ला,भारतीय तैराकी संघ के अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल,सीएसपी विश्वास चन्द्राकर,सेवानिवृत्त सीएसपी अजीत कुमार यादव, डॉ.सुधीर गांगेय, गायत्री सिंह,एमआईसी सदस्य आदित्य सिंह,एन.के.सिंह,धर्मेंद्र सिंह,सुनील कुमार सिंह,संजय सिंह,राजू अंनत यादव,राजकुमार सिंह,अरविंद कुमार सिंह,पूजा सिथोले,शरद मिश्रा,सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button