छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मैत्री बाग में फ्लावर शो का आयोजन 13 मार्च को

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं उद्यान विभाग प्रबंधन द्वारा जानकारी दी गई है कि प्रतिवर्ष की भांति फ्लावर शो-2022 का आयोजन आगामी 13 मार्च को मैत्री बाग में आयोजित किया गया है जिसमें बीएसपी क्षेत्र के आवासीय व शालेय बागवानी, गमलों में लगे केक्टस, बोनसाई, क्रोटन, फोलियेज़ एवं मौसमी पौधों सेवंती, डहेलिया गुलाब और उन्ही पौधों के कट फ्लावर, पुष्प-सज्जा, छात्राओं एवं महिलाओं की रंगोली प्रतियोगिता के साथ ही बीएसपी कर्मियों के घर के बगीचों में उत्पादित विषेष सब्जियों व फलों का प्रदर्षन उपस्थित अतिथियों एवं जन समुदाय के समक्ष किया जायेगा। इसके अलावा बीएसपी एवं निजी स्कूलों के मध्य गुलदस्ता (बुके) एवं सलाद बनाने की प्रतियोगिता भी प्रबंधन द्वारा आयोजित की गई है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी उद्यान विभाग के मैत्री बाग स्थित कार्यालय और सिविक सेंटर स्थित नगर प्रषासन विभाग की बिल्डिंग के तृतीय तल्ले में स्थित उद्यान विभाग के कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर उन्हीं कार्यालयों में जमा कर सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क का प्रावधान नहीं है बल्कि यह पूर्णत: नि:शुल्क होगी। प्रबंधन द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि रंगोली प्रतियोगिता, सेंड आर्ट अन्य कलाकृति प्रदर्षित करने एवं स्टाल लगाने के इच्छुक व्यक्तियों द्वारा भी उक्त कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है या कार्यालयीन फोन नंबर 07882858331 अथवा 07882857171 में भी संपर्क किया जा सकता है। फ्लावर शो-2022 को सफल बनाने एवं भव्यता प्रदान करने प्रबंधन द्वारा मैत्री बाग में रंग-रोगन सहित अन्य आवश्यक तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही है

Related Articles

Back to top button