*बजट में गौवंश सुरक्षा पर कोई ठोस व्यवस्था नही मिलने पर बजरंग दल सहसंयोजक नितेश सोनी ने जताई निराशा, बताया गौरक्षा में विफल राज्य सरकार*
*बेमेतरा:-* राज्य सरकार ने 2022 बजट पेश किए जिसमे गौ वंश के लिए कोई खास व्यवस्था नही होने से बजरंग दल जिला सह संयोजक नितेश सोनी ने कहा कि गौ वंश की सुरक्षा व्यवस्था मानकर राज्य सरकार भूपेश बघेल अपने बातों से मुकर रही है व नरवा गरवा घुरवा बारी योजना भी अब पैसा कमाने का एक जरिया बन गया है जिसके कारण गौ वंश अब तस्कर के हाथ लग जा रही है जिसको आधी रात तस्कर गाड़ी में भरकर काटने ले जा रहे है आखिर राज्य सरकार गौ माता के लिए कोई ठोस व्यवस्था कब करेगी सरकार की अब तक ढ़ाई साल से ऊपर हो गयी लेकिन अब तक कोई व्यवस्था न ही गौ द्रोहियो पर कोई ठोस कार्यवाही गौ माता को तो सरकार मूल मंत्र कहा है तो व्यवस्था क्यो नही इस बात पर नितेश का कहना है कि बेरला नगर पंचायत होने के बाद भी इस नगर में अब तक कोई गौशाला नही इसके पूर्व में गौ सेवको व पुलिस प्रशासन द्वारा तस्करी ट्रक पकड़े जा चुके है व लगातार गौ सेवक टीम अपनी जान पर खेलकर तस्कर की ट्रक पकड़ गौ माता को बचा रहे है व सरकार को सबूत दे रहे है फिर भी कोई उचित कार्यवाही क्यो नही मुख्यमंत्री बघेल जी शायद भूल रहे है उनको याद दिला दु अब तक जो गौठान आपने गौ धन न्याय योजना के तहत बनवाये है उसमें से बहुत से गौठान का आप जायजा लेकर देख लीजिए क्या दुर्दशा है गौ माता की छत्तीसगढ़ बजट सत्र में कोई ठोस व्यवस्था क्यो नही कर देते आप जगह जगह भूखे प्यासे घूम रहे है व रोड दुर्घटना व तस्कर के शिकार हो रही है गौ वंश आपके द्वारा बनाये गए गौठानो में भी कोई खास व्यवस्था नही है इस लिए आप जल्द से जल्द कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था करे।