खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

संयंत्र में राजभाषा माह का समारोह पूर्वक शुभारंभ

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग द्वारा 05 सितम्बर, 2019 को कार्यपालक निदेशक संकार्य के सभागार में राजभाषा माह का शुभारंभ किया गया। इस उद्घाटन समारोह सह-नाट्य मंचन कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक संकार्य पी के दाश बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उप महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) विजय मैराल ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ। तत्पश्चात् अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर  माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया। राजभाषा विभाग प्रमुख व सहायक महाप्रबंधक डॉ बी एम तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सितंबर माह को राजभाषा माह के रूप में मनाने के लिए जो विभिन्न कार्यक्रम संयंत्र/खदान में आयोजित होने जा रहे, उनकी संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दाश का शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री दाश ने संयंत्रकर्मी दृष्टिकोण नाट्य टीम के नाट्य कर्मी साथियों को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। नाट्य टीम के सदस्यों में श्रीमती सुमिता पाटिल, श्रीमती कीर्तिलता देशमुख, श्रीमती सीमा कुशवाहा, श्री के के सिंह, श्री सुधांशु महेश्वरी, और श्री सुब्रत शर्मा लेखक एवं निर्देशक शामिल हैं। ज्ञात हो कि श्री सुब्रत शर्मा राजभाषा विषयक नाटक को बड़ी ही संजीदगी के साथ प्रस्तुत करते हैं। एक बांग्लाभाषी होने के बावजूद हिंदी के प्रति यह समर्पण निश्चय ही सम्माननीय है।

Related Articles

Back to top button