जनपद सदस्य समेत 7 पर बलवा का जुर्म दर्ज
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- गैंदपुर के 132/33 केवी बिजली सब-स्टेशन में तोड़फोड़ के मामले में सहसपुर लोहारा जनपद सदस्य देवेन्द्र शर्मा समेत 7 लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना कवर्धा में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि इन्होंने मेन गेट की कुंडी तोड़कर ऑफिस में घुस आए। 19 मेगावॉट के 33केवी लाइन को जबरन बंद कराया, जिससे कई गांव में बिजली सप्लाई बंद हो गई।
आरोपी देवेन्द्र शर्मा, बलवंत साहू, गुरु महराज, अरविंद साहू, चंद्र प्रताप, राजू साहू व अन्य के खिलाफ धारा 147, 284, 323, 427, 452, 506 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम-1984 की धारा 3के तहत अपराध दर्ज हुआ है। प्रार्थी एई (सहायक अभियंता) महेन्द्र कुमार सिंह ने इनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बावजूद सभी आरोपी न सिर्फ सब-स्टेशन में घुसे, बल्कि तोड़फोड़ भी किया। कंट्रोल रूम और सहायक अभियंता कक्ष का कांच तोड़ा।
प्रोटेक्शन सिस्टम से छेड़छाड़ करने पर अमादा थे : एई सिंह ने बताया कि बिजली सब-स्टेशन के अति संवेदनशील बिजली उपकरणाें के लिए प्रोटेक्शन सिस्टम लगा हुआ है। जिससे आरोपी छेड़छाड़ करने पर अमादा थे। ऐसा होने पर प्रोटेक्शन सिस्टम फेल हो जाता। राज्य स्तर पर बड़े क्षेत्र में ग्रिड सप्लाई फेल हो सकती थी और बड़ा एक्सीडेंट हो सकता था। यह सब-स्टेशन नेशनल ग्रिड से जुड़ा है।
बाइक की पट्रोल पाइप काट दिए थे, आग लगाने की दी धमकी: घेराव के दौरान आरोपियों ने ड्यूटी पर तैनात बिजलीकर्मियों अमित जांगड़े, सुरेश गावड़े और चाैकीदार मोरध्वज से मारपीट करने कोशिश की। बाइक के पेट्रोल पाइप को काटकर आग लगाने की धमकी दी। ऐसा होने पर करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हो सकता था। कड़ी कार्रवाई करने मांग की गई है।
गैंदपुर पहुंचे चीफ इंजीनियर: राजनांदगांव क्षेत्र के एडिशनल चीफ इंजीनियर एचके मेश्राम ग्राम गैंदपुर पहुंचे। बिजली समस्या को लेकर चर्चा की गई। ग्रामीण जिद कर मांग कर रहे थे कि उनके गांव में अलग से सब-स्टेशन बनवाया जाए।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117