छत्तीसगढ़

ग्रामीणों सँग मिलकर जोगी कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन बिच सड़क नंगाड़ा बजाकर किया जर्जर सड़क का विरोध ग्रामीणों सँग मिलकर जोगी कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन बिच सड़क नंगाड़ा बजाकर किया जर्जर सड़क का विरोध Jogi Congress, together with the villagers, made a unique performance, protested against the dilapidated road by playing the middle of the road.

ग्रामीणों सँग मिलकर जोगी कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन बिच सड़क नंगाड़ा बजाकर किया जर्जर सड़क का विरोध 

 


कवर्धा- ग्रामीणों ने जोगी कांग्रेस संग मिलकर विरोध का नया तरीका अपनाया मरका से सैहामालगी मार्ग जो अपनी अंतिम सांस गिन रही है उसी सड़क पर बैठकर

 

 घंटो नंगाड़ा बजा कर सरकार के खिलाफ फाग गीत गाते रहे अजित जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की सड़क बहुत ज्यादा जर्जर है कई बार विभाग को इसकी जानकारी दी गई मगर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया,यह मार्ग मात्र 3 किलोमीटर है अगर इस मार्ग का निर्माण करवा दिया जाता है तो कई गांव के आम जन किसान गन्ना

 

 किसान सभी को सीधा लाभ पहुचेगा, इसके अलावा जो मार्ग है ओ अत्यंत जर्जर एवं 10-12 किलोमीटर से भी ज्यादा खुम कर जाना पड़ता है, वंही अजित जोगी छात्र मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा की लोक निर्माण विभाग हो या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हो सबके पास आवेदन किया गया मगर आज तक किसी भी विभाग ने ध्यान नहीं दिया कई कोशिश के बाद भी इसमें किसी प्रकार से कोई मरम्मर नहीं हुवा आज हालात ये है की गर्मी के दिनों में भी इस मार्ग से दो पहिया वाहन भी निकल पाना

 

 मुश्किल है,वंही सैहामालगी के किसान एवं ग्राम वाशी सुखनंदन चंद्रवंशी ने कहा की सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई बार कलेक्टर के पास गये सभी विभाग के पास गये लेकिन कोई नहीं सुनता रायपुर से 100किलोमीटर आने में उतनी तकलीफ नहीं होती जितना इस 3 किलोमीटर में होता है बिच सड़क बड़े बड़े गड्ढ़े हैँ कई लोग गिर चुके हैँ लेकिन सरकार कभी ध्यान नहीं दिया मरका कोयलारी एवं सैहामालगी के कई ग्रामीणों ने कहा की आज आस पास के हम सभी ग्रामीण किसान मिलकर सांकेतिक रूप से प्रदर्शन करके शासन का ध्यान केंद्रित किये हैँ, अगर सप्ताह भर में संतोष जनक जवाब नहीं मिला तो कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे और भविष्य में और भी बड़ा आंदोलन करना हो तो ओ भी करेंगे आज ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम कवर्धा तहसीलदार को ज्ञापन सौपा आज के कार्यक्रम में जोगी कॉग्रेस के कार्यकर्ता सहित आस पास के ग्रामीण उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button