छत्तीसगढ़

एस एम सी प्रशिक्षण कुंडा का निरीक्षण डाइट व्याख्याता पनागर ने किया Diet lecturer Panagar inspected SMC training swivel

।। एस एम सी प्रशिक्षण कुंडा का निरीक्षण डाइट व्याख्याता पनागर ने किया।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

।। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंडा में विकासखंड स्तरीय शाला विकास समिति का 4 दिवसीय प्रशिक्षण 7 मार्च से 10 मार्च तक संपन्न हो रहा है जिसमें कुल 8 संकुल केंद्रों के 100 से अधिक माध्यमिक एवं प्राथमिक प्रधान पाठकों ने अपनी सहभागिता दे रहे हैं सम्मिलित 8 संकुल केंद्र में से कुंडा पेंड्रीकला दामापुर सैहामलगी सेमरकोना बघर्रा सुकली गोविंद एवं डबरी संकुल केंद्र सम्मिलित है विकासखंड स्तरीय इस प्रशिक्षण के आयोजक खंड स्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा पंडरिया है प्रथम दिवस शुभारंभ में संकुल प्राचार्य गुरुदीप सिंह मक्कड़ द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया तृतीय दिवस में डाइट कबीरधाम से व्याख्याता कमलेश कुमार पनागर के द्वारा प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया अवलोकन कर्ता के द्वारा प्रशिक्षण में सभी बिंदुओं पर संतुष्टि जाहिर की गई मास्टर ट्रेनर्स सोमनाथ साहू एवं चंद्राकर के साथ ही साथ कुंडा समन्वयक भागीरथी चंद्राकर के प्रशिक्षण कौशल की सराहना की गई। विद्यालय नेतृत्व की अवधारणा ज्ञान कौशल एजुकेशन पालसी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना बच्चों और पलकों से कैसा संबंध रखें विद्यालय नेतृत्व क्षमता की रणनीति आदि पर अपना विचार प्रधान पाठकों के बीच रखा गया जो बहुत ही सराहनीय रहा प्रशिक्षण में

 

संकुल प्राचार्य मक्कड़ के साथ ही साथ संकुल समन्वयक भागीरथी चंद्राकर का विशेष योगदान रहा इस प्रशिक्षण से नव पदस्थ प्रधान पाठकों में शाला प्रबंधन एवं समिति के प्रबंधन में भी एक नई गुण देखने को मिलेगा इससे शिक्षकों के साथ ही साथ पालको एवं बच्चों में भी इस प्रशिक्षण की गुणवत्ता क्रियान्वित होगी शास पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुंडा के शिक्षक कलीराम चंद्राकर के द्वारा विद्यालय प्रबंधन पर रखा गया विचार बहुत ही महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रहा।।

Related Articles

Back to top button