
सबका संदेश
26 दिसंबर को ग्राम मूरा में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी जयंती समारोह
ग्राम मूरा में परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास जी की 266 वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया है।
अतः इस अवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं
मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा जी
विधायक धरसीवा विधानसभा
माननीय श्री टिकेश्वर मनहरे जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा
श्श्री गणेश शंकर मिश्रा पूर्व आयुक्त जल ससाधन विभाग छग
श्श्री अनिल अग्रवाल बेबो अग्रि राइस मिल मुरा
श्री नवीन अग्रवाल पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रायपुर
माननीय श्रीमती कंचन टोकेन्द्र गायकवाड जी सभापति जनपद पंचायत तिल्दा
माननीय श्रीमती नुतन ध्रुव ( सुजीत कोशले जी)
सरपंच ग्राम पंचायत मूरा
माननीय सभी क्रेशर एवं खदान मालिकगण जी
-: कार्यक्रम–:
दिनांक – 26 दिसंबर 2022 सोमवार
शाम 4:00 बजे पालो चढ़ेगी एवं रात्रि कालीन कार्यक्रम श्री श्याम कुटेलिहा की छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लोक कला सो सुर वर्षा कुटेला धाम मस्तूरी बिलासपुर कार्यक्रम होंगे ।
आपका
लकेश्वर कोशले
जिला महासचिव सतनामी समाज रायपुर